विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

सूरजपुर में ज़्यादा शराब पीना युवक को पड़ा महंगा, गई जान

सूरजपुर में ज़्यादा शराब पीने की वजह से 32 साल के एक युवक की मौत हो गई. ज़्यादा शराब पीने की वजह से अचानक युवक बेहोश हो गया था, जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूरजपुर में ज़्यादा शराब पीना युवक को पड़ा महंगा, गई जान
ज़्यादा शराब पीने से गई युवक की जान
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक युवक को ज़्यादा शराब का सेवन करना महंगा पड़ गया. ज़्यादा शराब पीने की वजह से 32 साल के युवक की मौत हो गई. युवक को शराब का सेवन करने के बाद बेहोशी की हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि मृतक आदतन शराब का सेवन करता था, जिस कारण उसकी मौत हो गई.

दरअसल, सरस्वतीपुर गांव का 32 वर्षीय नोहर साय बीते तीन दिनों से लगातार शराब का सेवन कर रहा था, ऐसे में जब वह अचानक बेहोश हो गया तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि "मृतक आदतन शराबी प्रवृत्ति का था जिस वजह से वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था जिससे उसकी मौत हो गई".

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, कहा- अभी तीन चुनाव और लड़ने हैं

गौरतलब है कि ग्रामीण बाहुल्य सूरजपुर जिले में शराब का सेवन आम बात है. ऐसे में शराब के चलन के कारण कई बीमारियों से ग्रामीण ग्रसित रहते हैं. वहीं नोहर साय की ज़्यादा शराब का सेवन करने की वजह से हुई मौत के कारण पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब मिलना आसान

सूरजपुर आदिवासी बाहुल्य होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ने अपनी पैठ बना ली है. वहीं अब इसकी चपेट में युवा बुजुर्ग सहित नाबालिग भी आ रहे हैं. जहां गांवों में बनने वाले महुआ शराब और कोचियों के माध्यम से शराब की अवैध बिक्री के कारण यहां के लोगों को बेहद आसानी से शराब मिल रही है. ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग को इनपर एक्शन लेने की ज़रूरत है.

तीन तलाक का मामला आया सामने, दस साल पहले पत्नी ने धर्म बदलकर की थी शादी

मुख्य चिकित्सा आधिकारी की अपील

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि "कम मात्रा में शराब के सेवन से सेहत को ज्यादा नुकसान नहीं होता, लेकिन अत्यधिक शराब का सेवन बेहद हानिकारक है. जिसका दुष्प्रभाव खतरनाक होता है और इससे मौत भी हो सकती है". साथ ही डॉ. आर एस सिंह ने जिले के लोगों से अत्यधिक और आदतन शराब सेवन नहीं करने की अपील की. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close