World Cup 2023: विश्व कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार शतक जमाया. इन दोनों के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 367 रन बनाए.
दोनों ओपनरों ने जड़ा शतक
बेंगलूरु में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
बाद में गेंदबाजों ने की वापसी
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 से भी ज्यादा का स्कोर आसानी से बना लेगा, लेकिन पहला विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज अपने रंग में वापस आ गए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 367 तक ही रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 9 विकेट गवां दिए जबकि एक समय उनका 33 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरा था.
मैच के शतकवीर बल्लेबाज डेविड वार्नर का 10 रन के स्कोर पर आसान सा कैच पाकिस्तानी फील्डर ने छोड़ दिया, ये कैच पाकिस्तान के लिए काफी महंगा साबित हुआ.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Match: विराट कोहली के नाबाद शतक से भारत ने बांग्लादेश को हराया, लगाया जीत का चौका
शाहिन आफरीदी ने लिए 5 विकेट
पाकिस्तान के लिए शाहिन आफरीदी ने इस मैच में 5 विकेट लिए. वहीं अपने आठ ओवरों में 83 रन लुटाने वाले हारिस रऊफ ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
पाकिस्तान 368 रनों का पीछा करेगा. ये बहुत बड़ा स्कोर है लेकिन भारत में बल्लेबाजों के लिए मुफीद विकटों को देखते हुए कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी. वैसे भी पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती विकेट खोने के बाद 344 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.