ICC Cricket World Cup 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया है. भारत का अगला मैच अफगानिस्तान (IND vs AFG Match) के साथ बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग-अलग स्थानों की परिस्थितियों के अनुरूप खेलना होगा. चेन्नई में धीमे और घूमते ट्रैक में खेलने के बाद, दिल्ली में एक बेहतर पिच की उम्मीद लगाई जा है. पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में हाई स्कोरिंग रन देखने को मिले थे. दोनों ही टीमों ने मिलाकर 700 से अधिक रन बनाए थे.
जहां एक ओर पिछले मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की पिछले मैच में बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद भारत के खिलाफ जीतने की कोशिश होगी. हालांकि, भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.
दूसरे मैच से भी शुभमन गिल हुए बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से बाहर होने के बाद अब दूसरे मैच से भी शुभमन गिल बाहर हो गए हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप के आगाज से पहले शुभमन गिल को डेंगू हो गया था. उनके प्लेटलेट्स कम होने के कारण उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं. पिछले मैच में उनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को ओपनिंग का मौका दिया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन कुछ खास नहीं कर पाए और वह शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं शानदार फॉर्म में दिख रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल से फिर से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद की जा रही है.
दोनों टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
ये भी पढ़ें - इजरायल के PM नेतन्याहू ने हमास को बताया ISIS, कहा- उसने ऐतिहासिक गलती की, युद्ध हमने शुरु नहीं किया लेकिन खत्म करेंगे