विज्ञापन
Story ProgressBack

IND VS SA Final: बड़े मुकाबलों में जमकर चला है कोहली का बल्ला, देखिए विराट पारियां

Virat Kohli in World Cup Finals 2024: टी20 फाइनल में भारत की ओर से विराट कोहली ने ओपनिंग की और कुल 76 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली ने हमेशा की तरह सबसे शानदार पारी खेली. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 जीत लिया है.

Read Time: 3 mins
IND VS SA Final: बड़े मुकाबलों में जमकर चला है कोहली का बल्ला, देखिए विराट पारियां
Virat Kohli in T20 World Cup 2024

IND vs SA Final LIVE Score: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिच पर आए. हालांकि, रोहित पहले ओवर में ही आउट हो गए, लेकिन कोहली अंत तक टिके रहे. कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए 76 रन का योगदान दिया. बल्कि, इस ऐतिहासिक मैच में कोहली ही एक मात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने 50 रन से अधिक रन बनाए. ये पहली बार नहीं था जब कोहली ने एक 'विराट' पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया. आइए जानते हैं कि इससे पहले कब-कब कोहली ने शानदार पारी खेली है.  

वर्ल्ड कप फाइनल 2011

मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया 275 रन का पीछा कर रही थी. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग आउट हो चुके थे. सिर्फ 31 रन बने थे. इसमें एक अच्छी पार्टनरशिप चाहिए थी. कोहली ने सिर्फ 35 रन की पारी खेली, लेकिन गंभीर के साथ मिलकर 83 रन की साझेदारी की. रन चेज में खराब शुरुआत से इंडिया को निकाल लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2013

इंग्लैंड-इंडिया का ये 50-50 ओवर का मैच बारिश के चलते 20-20 ओवर का हो गया था. भारत ने 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए थे. इसमें कोहली का योगदान 43 रन का था. दोनों टीमों की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर कोहली ने ही बनाए थे. इस वजह से भारत यह मैच जीत गया था. इसके अलावा, टी-20 वर्ल्ड कप 2014 का सेमीफाइनल इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 173 रन का टोटल दिया था. विराट कोहली ने 72 रन की नाबाद पारी खेली. 19वें में टारगेट चेज कर लिया.

टी-20 वर्ल्ड कप 2016

भारत सुपर 10 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से खेल रही थी. सेमीफाइनल पहुंचने के लिए इंडिया को जीत चाहिए थी. ऑस्ट्रेलिया ने 161 का टारगेट दिया था. भारत ने 14 ओवर में 94 रन बनाए थे. 6 ओवर में इंडिया का स्कोर 23 रन था. 138 जीत के लिए चाहिए थे और कोहली बैटिंग पर आए. शुरू में समय लिया, लेकिन बाद में तेजी से बल्लेबाजी की. 9 चौके और 2 सिक्स लगाए. 82 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें :- IND vs SA Final LIVE Score, T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रिका को जीत के लिए चाहिए 177 रन, भारत ने खोए 7 विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2022

ग्रुप 2 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थीं. पाकिस्तान ने इंडिया को 160 रन का टारगेट दिया था. पाकिस्तानी पेसर्स ने 31 रन पर भारत के 4 विकेट गिरा दिए थे. कोहली क्रीज पर थे, नाबाद 82 रन की पारी खेली. हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी की और भारत को असंभव सी जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी 93.51 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs SA Final LIVE Score, T20 World Cup 2024: भारत के नाम हुआ टी20 विश्व कप, साउथ अफ्रिका को 7 रन से हराया
IND VS SA Final: बड़े मुकाबलों में जमकर चला है कोहली का बल्ला, देखिए विराट पारियां
Virat Kohli announces retirement from T20 International Cricket T20Is
Next Article
अब तुम्हारे हवाले क्रिकेट साथियों, कोहली ने T20 से लिया संन्यास, जानिए क्या कहा
Close
;