विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी 93.51 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

T20 World Cup 2024 Prize money: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मैच आज रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. आईसीसी ने इस सीजन में कुल प्राइज पर्स 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) का ऐलान किया है.

Read Time: 2 mins
T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी 93.51 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मैच (T20 World Cup 2024 Final Match) का इंतजार हर किसी को है. टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइल मुकाबला शनिवार, 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला आज शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीम मालामाल होगी. साथ ही उपविजेता और सुपर 8 में भी पहुंचने वाली टीम को प्राइज मनी (T20 World Cup 2024 Prize Money) दिया जाएगा. 

तो आइए जानते हैं कि इस बार टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी (T20 World Cup 2024 Prize Money) मिलेगी और रनरअप (Runner-up) रहने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी?

विजेता को दिए जाएंगे 20.36 करोड़ रुपये प्राइज मनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार, टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि प्राइज मनी के तौर पर मिलेगी. इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम अफगान‍िस्तान और इंग्लैंड को भी 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) रुपये दिए जाएंगे.

विजेता-उपविजेता के अलावा अन्य टीमों को भी दिया जाएगा इनामी धनराशि

खास बात ये है कि इस बार आईसीसी ने हर टीम को  कुछ ना कुछ इनामी धनराशि देने का ऐलान किया है. इस बार टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमों ने ह‍िस्सा ल‍िया. ICC के मुताबिक,  सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली प्रत्येक टीम को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) द‍िए जाएंगे. 

जानें टी-20 वर्ल्डकप में किस टीम को कितनी दी जाएगी प्राइज मनी

1. विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपये

2. उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये

3. सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपये

4. दूसरे राउंड से बाहर  बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये

5. 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये

6. 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़ 

7. पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

ये भी पढ़े:  IND vs SA: भारत या साउथ अफ्रीका कौन हटाएगा अपना चोकर्स का दाग? इंडिया को 1 दशक तो अफ्रीकी को 32 साल से है वर्ल्ड कप का इंतजार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी 93.51 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?
T20 World Cup 2024 IND vs SA Final LIVE Cricket Score | India vs South Africa LIVE Score
Next Article
IND vs SA Final LIVE Score, T20 World Cup 2024: भारत के नाम हुआ टी20 विश्व कप, साउथ अफ्रिका को 7 रन से हराया
Close
;