Rohit Sharma Retirement from T20I: टी20 विश्व कप 2024 के खिताफ पर भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर कब्जा कर लिया. इसी जीत के साथ ही दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Rohit Sharma T20I Retirement) समाप्त हो गया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (Twenty20 International) से संन्यास का ऐलान कर दिया.
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान
शोहित शर्मा ने 159 मैच में 5 शतक और 32 अर्धशतक बनाएं
रोहित शर्मा साल 2007 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. हालांकि वो टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. रोहित शर्मा साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रोहित भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. इसेक साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप जीता है.
रोहित शर्मा का अब तक कैसा रहा इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 488 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. रोहित ने 59 टेस्ट मैचों में 57.05 की औसत से कुल 4137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 17 फिफ्टी निकली है. वहीं, रोहित ने 262 वनडे मैचों में 91.97 की स्ट्राइक रेट से 31 शतक और 55 फिफ्टी जड़ते हुए कुल 10707 रन बनाए हैं. टी-20 फॉर्मेट में मौजूदा भारतीय कप्तान ने 159 मैच खेले हैं और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने कैसे की थी करियर की शुरुआत?
रोहित शर्मा साल 1999 में एक क्रिकेट कैंप में पहली बार जॉइन किया था. कैंप में रोहित के कोच दिनेश लाड ने उनको स्कूल बदलने की सलाह दी, ताकि वो अच्छे से क्रिकेट पर फोकस कर पाएं. हालांकि तब रोहित शर्मा के परिवार के पास पैसे नहीं थे. ऐसे में दिनेश ने स्कूल की तरह से उन्हें स्कॉलरशिप दिलवाई. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर की. फिर कोच दिनेश ने उन्हें बल्लेबाजी करने भेज दिया. हिटमैन ने स्कूल टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और बतौर ओपनर डेब्यू मैच में शतक ठोक दिया.
घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कब किया था डेब्यू?
रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए में वेस्ट जोन के लिए अपना डेब्यू देवधर ट्रॉफी में साल 2005 में की और इसी टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के खिलाफ 123 गेंदों पर 142 रन की शानदार पारी खेली. जिसके बाद हिटमैन पहली बार लाइमलाइट में आए. रोहित शर्मा ने इंडिया-ए की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2006 में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ किया था.
ये भी पढ़े: 17 साल बाद ट्रॉफी का सूखा खत्म, SA को हराकर India ने T20 world cup पर जमाया कब्जा, ये रहे हीरो