विज्ञापन

IPL Points Table 2025: अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, PBKS को लगा झटका, RCB ने मारी लंबी छलांग, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. पंजाब किंग्स को अंकतालिका में भारी नुकसान हुआ है, जबकि आरसीबी की टीम ने इस पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग मारी है.

IPL Points Table 2025: अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, PBKS को लगा झटका, RCB ने मारी लंबी छलांग, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?
IPL Points Table 2025: यहां जानें कौन सी टीम IPL 2025 की अंक तालिका में कहां मौजूद है.

IPL 2025 Ank Talika: आईपीएल 2025 का 17वां और 18वां मुकाबला शनिवार को खेला गया. इन दोनों मैच के खत्म होने के बाद आईपीएल की पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में बड़ा बदलाव हुआ है. राजस्थान रॉयल्स (RR) से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) को भारी नुसकान हुआ है, जबकि आरसीबी को फायदा हुआ है. दरअसल, पंजाब किंग्स नंबर 1 से खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स लंबी छलांग लगाते हुए नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा दिल्ली से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी नुसकान हुआ है और वो अंक खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 18वें मैच में जीत हासिल करने के बाद अंकतालिका में सांतवें स्थान पर मौजूद है. 

बता दें कि आईपीएल का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया. टॉस जीतकर DC पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 184 रनों का टारगेट दिया. वहीं 184 रनों का पीछा करने उतरी CSK की टीम 158 रन ही बना सकी. वहीं आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया. जीत के लिए मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते PBKS की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.

18वें मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फायदा हुआ है. RCB तीसरे स्थान से छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

PBKS की हार से RCB को मिला फायदा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम को मिली 50 रनों की हार से PBKS के नेट रनरेट पर इसका असर देखने को मिला है. दरअसल, टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान से सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम की इस हार का फायदा आरसीबी की टीम को भी मिला है. टीम अब 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.

अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?

दिल्ली कैपिटल्स अब तक तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें से तीनों में जीत हासिल हुई है. DC की टीम 6 अंक और प्लस 1.257 रन रेट के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीन मैचों में से 2 मैच में जीत मिली है, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा. RCB की टीम 4 अंक और प्लस 1.149 रनरेट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. गुजरात टाइटन्स 2 मैच में जीत हासिल कर 4 अंक और प्लस 0.807 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है.

पंजाब किंग्स की टीम 4 अंक और प्लस 0.074 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 4 अंक और प्लस 0.070 रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर है.

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स 4 अंक के साथ प्लस 0.048 रनरेट के साथ छठे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंक और -0.185 रन रेट के साथ सातवें स्थान, मुंबई इंडियंस 2 अंक और प्लस 0.108 रनरेट के साथ 8वें और चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक और -0.891 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में  9वें स्थान पर मौजूद है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक और -1.612 रनरेट के साथ आखिरी पादयान पर स्थित है. 

RR को नेट रनरेट में हुआ सुधार

पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ मिली 50 रनों की बड़ी हार के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 अहम अंक अपने खाते में जोड़े हैं. अब प्वाइंट्स टेबल में 4 मैचों में 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स टीम का नेट रनरेट -0.185 का हो गया है जिसे वह इस मैच में जीत के बाद सुधारने में सफल रहे. 

SRH और GT के बीच मुकाबला आज (Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Today IPL 2025 Match)

आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला रविवार, 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश खेल पुरस्कार में छिंदवाड़ा का दबदबा, 2 बेटियों को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड, एक माउंटन तो दूसरी ने कुश्ती में MP का बढ़ाया मान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close