विज्ञापन

Barwani News: शिक्षक ने सेवानिवृत्ति निधि से सोशल कार्य के लिए दान किए 1.05 लाख रुपये, छात्रों को बांटी रामायण

Teacher Donted Retirement Money: करीब 40 साल बाद शिक्षा विभाग से रिटायर हुए अमृतलाल जोशी ने ग्राम हरिबड़ के साथ सुराणा, साकड़, सिवई, नंदगांव, नवलपुरा के 9 मंदिरों में विकास कार्य के लिए कुल 1.05 लाख रुपए की राशि दान कर दिया. यही नहीं, उन्होंने आध्यात्मिक शिक्षा के लिए छात्रों को रामायण वितरित किया.

Barwani News: शिक्षक ने सेवानिवृत्ति निधि से सोशल कार्य के लिए दान किए 1.05 लाख रुपये, छात्रों को बांटी रामायण
Retired Teacher of barwani, donated retirement fund for social work

Donted Retirement Fund: बड़वानी जिले में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति हुए एक शिक्षक ने रिटायरमेंट के बाद मिले अपनी सेवानिवृत्ति निधि से 1.05 लाख रुपए मंदिरों के विकास कार्यों के लिए दान कर दिया. करीब 40 सालों तक शिक्षा विभाग में सेवा देकर रिटायर हुए शिक्षक की विदाई के लिए ग्रामीणों ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया.

करीब 40 साल बाद शिक्षा विभाग से रिटायर हुए अमृतलाल जोशी ने ग्राम हरिबड़ के साथ सुराणा, साकड़, सिवई, नंदगांव, नवलपुरा के 9 मंदिरों में विकास कार्य के लिए कुल 1.05 लाख रुपए की राशि दान कर दिया. यही नहीं, उन्होंने आध्यात्मिक शिक्षा के लिए छात्रों को रामायण वितरित किया.

सेवानिवृत्ति निधि की एक बड़ी राशि शिक्षक ने सामाजिक कार्याें के लिए दिया

बड़वानी जिले के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक रहे आचार्य अमृतलाल जोशी ने रिटायरमेंट के बाद अपनी सेवानिवृत्ति निधि की एक बड़ी राशि स्टूडेंट्स ओर समाजिक कार्याें के लिए दान करने की घोषणा की. करीब 40 सालों तक शिक्षा विभाग में सेवाएं देकर रिटायर हुए शिक्षक की विदाई के दौरान ग्रामीणों ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया.

प्रोफेशनल के साथ आध्यात्मिक ज्ञान को शिक्षक ने छात्रों के लिए जरूरी बताया

शिक्षक अमृतलाल जोशी ने छात्रों के लिए प्रोफेशनल ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान को जरूरी बताया. विदाई समारोह में अपने संबोधन में शिक्षक ने छात्रों को जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया. विदाई समारोह में किसी ने शिक्षक को भेंट स्वरूप सोने की अंगूठी और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

विदाई समारोह में अपने संबोधन में शिक्षक अमृतलाल जोशी ने छात्रों के लिए प्रोफेशनल शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान को जरूरी बताया. उन्होंने  छात्रों को जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया. इस दौरान ग्राम हरिबड के ग्रामीणों ने रिटायर प्राचार्य को भेंट स्वरूप सोने की अंगूठी दी.

सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए आयोजित विदाई में सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण

प्राचार्य अमृतलाल जोशी के विदाई समारोह के दौरान सिर्वी समाज जिला अध्यक्ष हीरालाल देवडा भी उन्हें विदाई देने पहुंचे. प्राचार्य के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में सिर्वी समाज और पंचगण समाज से सैकड़ों की तादाद लोग पहुंचे और 40 साल की उनकी सेवा के लिए शिक्षक का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close