
IPL 2025 KKR vs PBKS Match: 15 अप्रैल यानी मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkana Knight Riders) के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम अपना आखिरी मुकाबला 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी. उस दिन पंजाब 245 रनों का बड़ा स्कोर भी नहीं बचा पाई थी. अब उसकी भिड़ंत प्रतिद्विंदी टीम कोलकाता से अपने घरेलू मैदान चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगी. वहीं, केकेआर (KKR) ने अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया था.
पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को अपने घरेलू मैदान से जीत की राह पर लौटना चाहेगी. इस सीजन में दोनों टीमें तीन-तीन मैच जीत चुकी हैं. प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में कोलकाता पांचवें और पंजाब छठे नंबर पर है. पंजाब अपना छठा तो वहीं, कोलकाता 7वां मुकाबला खेलेगी.
टॉप ऑर्डर फॉर्म में, मैक्सवेल से उम्मीद
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, ओपनर प्रियांस आर्या और प्रभसिमरन जबरदस्त फॉर्म में हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस ने 36 गेंदों पर 82 रन बनाए थे. वहीं, प्रियांस ने 36 और प्रभसिमरन 42 रन बनाए थे. मैक्सवेल हैदराबाग के खिलाफ भी कुछ नहीं कर पाए थे. उन्होंने सिर्फ7 गेंदों में 3 रन बनाए थे. टीम ने एसआरएच (Sunrisers Hyderabad) को 245 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन अभिषेक शर्मा की 55 गेदों पर 141 रनों की विस्फोटक पारी ने श्रेयस के चेहरे पर मायूसी ला दी थी. अब मंगलवार को होने वाले मुकाबले में पंजाब जीतना चाहेगी.
पंजाब को बॉलरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के बॉलरों ने जमकर रन लुटाए थे, जिससे गेंदबाजों का जरूर आत्मविश्वास डगमगाया होगा. PBKS के दो महत्वपूर्व स्पिनरों ने सात ओवर में 96 रन लुटाए थे. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 14 के औसत से 56 रन दिए. वहीं, मैक्सवेल ने 3 ओवर में 13.3 के औसत से 40 रन दिए थे.
हेड-टू-हेड मुकाबले (KKR vs PBKS Head to Head)
कोलकाता और पंजाब की बात करें तो दोनों टीमें 33 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें कोलकाता ने 21 बार पंजाब को हराया है. वहीं, पंजाब के खाते में सिर्फ 12 बार जीत आई है. आंकड़ों को देखा जाए तो केकेआर का पलड़ा पंजाब के खिलाफ ज्यादा बारी नजर आ रहा है. अब मंगलवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में दोनों टीमें शाम को साढ़े 7 बजे भिड़ेंगी.
पंजाब किंग्स की संभावित XI (PBKS Playing 11)
प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI (KKR Playing 11)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा.