
CSK vs MI, IPL 2025 Match Preview: 20 अप्रैल को खेले जाने वाले आईपीएल (IPL 2025) के 38वें मैच में मुंबई के पास चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से बदला लेने का बेहतर मौका होगा, क्योंकि इस सीजन में दोनों टीमें 23 मार्च को चेन्नई (CSK) के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में भिड़ी थीं, जिसमें मुंबई को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब मुंबई भी अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चेन्नई से भिड़ेगी, जहां वह सीएसके को हराकर अपनी हार का बदला ले सकती है.
Jassi 🫂 Mahi - BHAIchaara 💛💙#MIvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/BOIYJJsL63
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 19, 2025
हालांकि दोनों टीमें इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सकी हैं, लेकिन मुंबई ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त वापसी की है. वहीं, चेन्नई को भी लगातार पांच हार के बाच पिछले मैच में जीत मिली थी. मुंबई और चेन्नई इस सीजन में सात-सात मैच खेल चुकी हैं. प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अभी सबसे नीचे (10वें नंबर पर) है. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) 7वें नंबर पर है. चेन्नई ने इस सीजन में सिर्फ दो और मुंबई ने तीन ही मैच जीते हैं.
मुंबई बनाम चेन्नई हेड टू हेड (MI vs CSK Head to Head Record)
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अब तक 38 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें 20 मैच मुंबई जीती है और सीएसके ने 18 बार जीत हासिल की है. आंकड़ों को देखा जाए तो मुंबई सीएसके पर थोड़ी भारी नजर आती है. लेकिन इस सीजन में पिछला मैच चेन्नई जीती थी तो मुंबई जरूर इसका बदला लेना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) आईपीएल के इतिहास में 5-5 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
Not all heroes wear capes.. some wear the 𝐁𝐥𝐮𝐞 & 𝐆𝐨𝐥𝐝 💙✨
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 19, 2025
Spot our 𝐌𝐈 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐡𝐞𝐫𝐨𝐞𝐬 at the Mumbai Airport, strike your pose & let the world know who you rep this season 🤙😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai | @CSMIA_Official pic.twitter.com/SRSbJ4JAov
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report)
मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी, क्योंकि यह पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे अनुकूल है. वानखेड़े की पिच लाल मिट्टी की बनी है, जिसमें काफी उछाल मिलता है, जो बल्लेबाजों के बल्ले पर अच्छे से खेली जाती है. यहां मैच हाई-स्कोरिंग होता है. हालांकि, इस पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ी से मदद मिलती है.
वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड्स
वानखेड़े स्टेडियम में अबतक 119 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जहां चेज करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं यानी उस टीम 64 बार जीत हासिल हुई है. वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम 55 बार जीती है. वहीं, इस पिच पर टॉस जीतना भी अहम हो जाता है, क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम ने 62 बार और टॉस हारने वाली टीम ने 57 मैच जीते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI (CSK Playing 11)
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रचिन रवींद्र,शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI (MI Playing 11)
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा