विज्ञापन
Story ProgressBack

Pro Kabaddi League Season 10: प्रो कबड्डी लीग का कब और कहां होगा आगाज, 12 शहरों में होगा मैदानी जंग

Pro Kabaddi League एक बार फिर से अपने  नए यानी10वें सीजन के साथ आगाज करने जा रहा है. लीग के मैच 12 शहरों में होने वाले हैं. इसके साथ ही आप इसे लाइव और मोबाइल पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Read Time: 3 min
Pro Kabaddi League Season 10: प्रो कबड्डी लीग का कब और कहां होगा आगाज,  12 शहरों में होगा मैदानी जंग
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का आगाज होने वाला है.

Pro Kabaddi League 2023 : भारत समेत कई दूसरे देशों में प्रो कबड्डी को पंसद किया जाता है. अब Pro Kabaddi League एक बार फिर से अपने  नए यानी10वें सीजन के साथ 2 दिसम्बर 2023 से शुरू होने जा रहा है. इस नए सीजन का इंतजार कबड्डी प्रेमी काफी दिनों से कर रहे थे. वहीं अब उनका इंतजार खत्म हुआ. कबड्डी प्रो लीग (KPL) के फैंस अब अपने पसंदीदा प्लेयर्स को एक बार फिर से खेलता और रेड मारकर पॉइंट्स बटोरता देखेंगे. 

आपको बता दें, प्रो कबड्डी लीग को लाइव स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के किसी भी चैनल पर देखा जा सकता है. वहीं आप अगर मैच को लाइव मोबाइल पर स्ट्रीम करना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको मेंबरशिप लेना होगा.

प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन का शेड्यूल भी सामने आ चुका है. जिसमे होने वाला पहला मैच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच रात 8 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा.वहीं इसी दिन दूसरा मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और यूपी योद्धा (UP Yodha) के बीच रात 9:00 बजे दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग 2023 की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 अहमदाबाद से होगी जिसका समापन 21 फरवरी 2024 को पंचकुला में होगा.

इन 12 शहरों में खेला जाएगा मैच 
प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन का आयोजन देशभर के 12 शहरों में किया जाएगा ऑर्गेनाइजर्स ने इसे 12 शहर करवा फॉर्मेट ( 12 City Caravan Format ) का नाम दिया है. इस बार प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. उन्ही टीमों को ध्यान में रखकर यह मैच अहमदाबाद,बैंगलोर,पुणे,चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में खेला जाएगा.

ये रहे है अबतक के विजेता टीम
प्रो कबड्डी लीग के बीते सभी सीजंस के विजेताओं की बात करें तो पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन खिताब जीते हैं. वही पिंक पैंथर्स की टीम दो बार विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन भी रही है. यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स , बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली ने भी एक एक बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया हैं.

ये भी पढ़े : CG Cricket News: IND-AUS के बीच होगा रायपुर में मैच, लिया गया अस्थाई बिजली क्नेक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close