
Pro Kabaddi League 2023 : भारत समेत कई दूसरे देशों में प्रो कबड्डी को पंसद किया जाता है. अब Pro Kabaddi League एक बार फिर से अपने नए यानी10वें सीजन के साथ 2 दिसम्बर 2023 से शुरू होने जा रहा है. इस नए सीजन का इंतजार कबड्डी प्रेमी काफी दिनों से कर रहे थे. वहीं अब उनका इंतजार खत्म हुआ. कबड्डी प्रो लीग (KPL) के फैंस अब अपने पसंदीदा प्लेयर्स को एक बार फिर से खेलता और रेड मारकर पॉइंट्स बटोरता देखेंगे.
आपको बता दें, प्रो कबड्डी लीग को लाइव स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के किसी भी चैनल पर देखा जा सकता है. वहीं आप अगर मैच को लाइव मोबाइल पर स्ट्रीम करना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको मेंबरशिप लेना होगा.
प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन का शेड्यूल भी सामने आ चुका है. जिसमे होने वाला पहला मैच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच रात 8 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा.वहीं इसी दिन दूसरा मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और यूपी योद्धा (UP Yodha) के बीच रात 9:00 बजे दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग 2023 की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 अहमदाबाद से होगी जिसका समापन 21 फरवरी 2024 को पंचकुला में होगा.
🔟x action 🤩
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 22, 2023
🔟x panga 💪
𝕀ℕ𝔻𝕀𝔸, it's time to breathe KABADDI
🗓️ 2nd December, 8 PM onwards
📺 Star Sports Network & Disney+Hotstar
💻 https://t.co/cfORnVakqn
📱 Official Pro Kabaddi App#ProKabaddi #PKLSeason10 #Kabaddi #HarSaansMeinKabaddi pic.twitter.com/OyW5AiMaTn
इन 12 शहरों में खेला जाएगा मैच
प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन का आयोजन देशभर के 12 शहरों में किया जाएगा ऑर्गेनाइजर्स ने इसे 12 शहर करवा फॉर्मेट ( 12 City Caravan Format ) का नाम दिया है. इस बार प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. उन्ही टीमों को ध्यान में रखकर यह मैच अहमदाबाद,बैंगलोर,पुणे,चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में खेला जाएगा.
ये रहे है अबतक के विजेता टीम
प्रो कबड्डी लीग के बीते सभी सीजंस के विजेताओं की बात करें तो पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन खिताब जीते हैं. वही पिंक पैंथर्स की टीम दो बार विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन भी रही है. यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स , बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली ने भी एक एक बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया हैं.
ये भी पढ़े : CG Cricket News: IND-AUS के बीच होगा रायपुर में मैच, लिया गया अस्थाई बिजली क्नेक्शन