विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 18, 2023

World Cup 2023: पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत, भारत-पाक मैच में अपनी टीम पर अनुचित आचरण का लगाया आरोप

पीसीबी ने उस घटना के बारे में अभी तक नहीं बताया है, जिसके संबंध में शिकायत की गई है. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था.

Read Time: 4 min
World Cup 2023: पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत, भारत-पाक मैच में अपनी टीम पर अनुचित आचरण का लगाया आरोप
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम से अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम से किए गए अनुचित व्यवहार के लिए ICC से शिकायत की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार शाम को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि उसने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK World Cup Match) के दौरान पाकिस्तानी टीम पर अनुचित आचरण के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. 

हालांकि पीसीबी ने उस घटना के बारे में नहीं बताया है, जिसके संबंध में शिकायत की गई है. यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. वहीं आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने जवाब दिया कि खेल की विश्व संचालन संस्था विश्व कप कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है.

वीजा की देरी पर भी उठाया सवाल

पीसीबी ने यह भी कहा कि वह विश्व कप 2023 को कवर करने के इच्छुक पाकिस्तान पत्रकारों के लिए वीजा में देरी पर औपचारिक विरोध दर्ज करा रहा है. पीसीबी ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के समक्ष एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है.''

पीसीबी चीफ ने की बैठक

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ इन अटकलों के बीच वापस आये कि पीसीबी विश्व कप मैच के दौरान कुछ घटनाओं पर आईसीसी के साथ विरोध दर्ज कराने पर विचार कर रहा है. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि जका अशरफ सोमवार को लौट आए और अपने भारत दौरे पर चर्चा के लिए बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर रहे हैं.

जका अशरफ प्रदर्शन से दिखे नाखुश

सूत्र ने कहा, "जका अशरफ खुद भारत के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद में मौजूद थे और कुछ घटनाओं के गवाह हैं. जिससे वहां रहने के दौरान भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वह नाखुश हैं." उन्होंने कहा कि चेयरमैन फिलहाल केवल अपने सहयोगियों के साथ अपनी यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं.

पाकिस्तान के टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भारत से हार के बाद भीड़ के व्यवहार और उनकी टीम पर इसके प्रभाव के बारे में बात की. सूत्र ने कहा कि जका भारत के खिलाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद निराश थे और लौटने से पहले उन्होंने उनसे कहा था कि वे अहमदाबाद की हार को भूल जाएं और अपने शेष मैचों पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें - World Cup 2023: तीन दिन में दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोका

ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन होती है कूष्मांडा देवी की साधना, जानिए पूजा विधि

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close