विज्ञापन

National Shooting Championship: किरण जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का गोल्ड जीता, ओलंपिक कांस्य विजेता तीसरे स्थान पर

National Shooting Championship: भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एक अन्य ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर बुधवार को यहां 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) स्पर्धा का खिताब जीता. 

National Shooting Championship: किरण जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का गोल्ड जीता, ओलंपिक कांस्य विजेता तीसरे स्थान पर

National Shooting Championship: भारतीय नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एक अन्य ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर बुधवार को यहां 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) स्पर्धा का खिताब जीता. 

जाधव ने फाइनल में 465.8 अंक हासिल किए, जिससे गृह राज्य के ऐश्वर्य प्रताप (463.1) मध्य प्रदेश राज्य अकादमी शूटिंग रेंज में दूसरे स्थान पर रहे. रेलवे के स्वप्निल 40वें शॉट तक 45 शॉट के फाइनल में शीर्ष पर रहे, लेकिन अंतिम स्वर्ण-निर्णायक शॉट से पहले 451.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

इससे पहले स्वप्निल ने 593 के विश्व स्तरीय स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिससे ऐश्वर्य एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर रहे. जाधव ने 590 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर क्वालीफाई किया था. फाइनल के हर चरण में बढ़त बनाने के बाद स्वप्निल अपने 40वें शॉट के बाद 10-रिंग पर निशाना नहीं लगा सके. फाइनल स्टैंडिंग पोजीशन में उनके आखिरी चार शॉट 9.2, 9.4, 8.9 और 9.5 रहे, जिससे उनकी खिताब की उम्मीदें खत्म हो गईं. जाधव 40-शॉट चरण तक तीसरे स्थान पर थे, इसके बाद उन्होंने 10.6, 10.4, 10.6, 10.0 और 10.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. घरेलू पसंदीदा ऐश्वर्य के 41वें शॉट में 9.9 का स्कोर करने का मतलब था कि वह स्वप्निल की स्लिप का फायदा नहीं उठा सके और दूसरे स्थान पर बने रहे. 

जूनियर फाइनल में ओलंपियन जयदीप करमाकर के बेटे पश्चिम बंगाल के एड्रियन करमाकर ने मध्य प्रदेश के कुशाग्र सिंह राजावत को 462.0 के स्कोर के साथ आसानी से हराया, जो स्थानीय लड़के से पूरे चार अंक आगे था. राजस्थान के दीपेंद्र सिंह शेखावत 445.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. एड्रियन ने 586 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए तीसरे स्थान पर क्वालीफाई किया था, जबकि हरियाणा के रोहित कन्यान, जिन्होंने दोनों फाइनल में जगह बनाई थी, 587 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थे.

इसे भी पढ़ें- बैन के बाद भी एमपी पहुंचा चाइनीज लहसुन, किसानों के साथ कांग्रेस हुई आक्रामक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close