Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शनिवार, 30 मार्च को खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर पर खेलने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. तो यहां जानते हैं कैसी होगी लखनऊ की पिच.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कंधो पर है.
पंजाब किंग्स ने अपने पहले ही मैच में अपने घर यानी मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी और दो अंक हासिल कर लिए थे. वहीं एलएसजी की बात की जाए तो उसे अपना पहला ही मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना पड़ा. उसे वहां हार मिली थी. अब पंजाब की टीम अपना दूसरा और एलएसजी दूसरा मैच खेलेगी.
कैसी होगी लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच?
इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इकाना स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो इसकी पिच की पिछले आईपीएल सीजन में काफी अलोचना हुई थी. इस पिच पर रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पिचों को फिर से बनाया गया था. ऐसे में इस साल के आईपीएल का पहला मैच यहां होना है, इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि नई पिच कैसी बनी है और किसके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी. लेकिन इतना तो करीब करीब पक्का माना जा रहा है कि यहां लो स्कोरिंग मैच शायद न हो. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60 फीसदी और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं.
LSG और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरण, क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, दीपक हुडा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह, क्रुणाल पंड्या, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, के. गौतम, शिवम मावी, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, शिवम सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ.
LSG और PBKS के बीच अब तक कैसा रहा मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से दो मैच लखनऊ (Lucknow) और एक पंजाब (Punjab) की टीम ने अपने नाम किया. साल 2022 में पहली बार दोनों टीमें आमने सामने आई थी.उस दौरान ये मुकाबला महाराष्ट्र में खेला गया था. उस मैच में लखनऊ ने पंजाब को 20 रन से हराया था. इसके बाद साल 2023 में दोनों टीम आमने सामने आई. इसमें एक मैच पंजाब और एक एलएसजी ने अपने नाम किया था. अब चौथी बार इन टीमों के बीच टक्कर होगी, जो काफी रोचक होने की पूरी उम्मीद है.
कब शुरू होगा LSG और PBKS के बीच मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला शनिवार, 30 मार्च शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में होगा.
फ्री में देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास IPL 2024 के प्रसारण के अधिकार हैं. Star Sports 1 HD/SD पर अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री और Star Sports Hindi HD/SD पर हिंदी में कमेंट्री उपलब्ध होगी. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देगा. आप LSG और PBKS के बीच महा मुकाबला की लाइव-स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: