
IPL Points Table Update: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर IPL 2025 में जीत के साथ अपना आगाज कर लिया है. इस जीत के साथ ही पंजाब ने अंक तालिका में जहां अपना खाता खोल लिया है. साथ ही टीम ने लंबी छलांग भी मार दी है. ऐसे में यहां जानते हैं अंक तालिका की स्थिति.
आईपीएल 2025 में अब तक पांच टीमें अपना खाता खोल चुकी हैं, जबकि पांच टीमों को इसका इंतजार है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर (IPL 2025 Points Table Top) कब्जा जमाए हुए बैठी है.
इन टीमों को अंक तालिका में खुल चुका है खाता
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच के बाद अगर अंक तालिका पर एक नजर डालें तो आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 2-2 अंक हो गए हैं. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद पहले नंबर पर काबिज है. हैदराबाद का नेट रन रेट प्लस 2.200 है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की दूसरे नंबर पर है. RCB का नेट रन रेट प्लस 2.137 है.
यहां देखें अंक तालिका

अंक तालिका में नंबर तीन पर कैसे पहुंची पंजाब किंग्स की टीम
गुजरात को हराकर पहली जीत हासिल करने वाली पंजाब किंग्स 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर छलांग मार दी है. इस वक्त टीम का नेट रन रेट प्लस 0.550 का है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन नंबर से अब चार नंबर खिसकना पड़ा है. बता दें कि CSK का नेट रन रेट 0.493 है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स 2 नंबर के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है, क्योंकि DC का नेट रन रेट प्लस 0.371 है.