
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Match Predicton: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का छठा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच बुधवार, 26 मार्च को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि केकेआर और राजस्थान की टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद ही खराब रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले मैच में आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद की टीम ने 44 रन से मात दी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में हैं, जबकि रियान पराग (Riyan Parag) के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी है. ऐसे में यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मैच से पहले कहां देख सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला. साथ ही मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है ये भी यहां जानते हैं?
कहां देख सकेंगे KKR और RR मैच? (KKR vs RR Match On Tv)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का छठा मैच भारतीय समयानुसार, रात 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले शाम 7 बजे होगा. ऐसे में अगर आप दोनों टीमों की रोमाचंक मुकाबला देखने चाहते हैं तो आप टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आप KKR और RR का लाइव कमेंट्री अंग्रेजी में देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश 1 HD/SD पर देख सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 HD & SD चैनल पर देख सकते हैं.
हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में केकेआर और आरआर के बीच मैच का कमेंट्री देख सकते हैं.
कोलकाता-राजस्थान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (KKR vs RR Live Streaming)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए अपने मोबाइल फोन में जियो हॉटस्टार ऐप (JioHotstar App) को डाउनलोड करना होगा. बता दें कि जियो यूजर्स, जो 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं वो केकेआर और राजस्थान का आईपीएल मैच फ्री में देख सकते हैं. हालांकि आप जियो के यूजर्स नहीं हैं तो जियो हॉटस्टार का 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
कोलकाता और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़ा (KKR vs RR Head-to-Head Record)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में 30 बार भिड़ंत हो चुकी है. दोनों ही टीमों ने 14-14 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच का नतीजा नहीं निकल सका.
कोलकाता और राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11 (KKR vs RR Playing 11 Predicted)
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.