विज्ञापन
Story ProgressBack

CSK vs RR : आज चेन्नई और राजस्थान के बीच चिदम्बरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11 

IPL 2024, Chennai Super Kings And Rajasthan Royals Preview: आज 12 मई को IPL 2024 का मैच CSK और RR के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. यहां जानें पिच और इस मैच से जुड़ी अन्य रिपोर्ट.

CSK vs RR : आज चेन्नई और राजस्थान के बीच चिदम्बरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11 
आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा.

Chennai Super Kings and Rajasthan Royals Match Playing 11 Prediction: IPL 2024 के 17वें सीजन का 61 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच रविवार 12 मई की शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे.  जबकि संजू सैमसन (Sanju Samsan) राजस्थान की कप्तानी करेंगे. आइए जानते हैं  CSK और  SRH के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज ( Chennai Super Kings And Rajasthan Royals Pitch Report ) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि चेन्नई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M Chidambaram Cricket Stadium) में खेला जाएगा. CSK के होम ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. इस आईपीएल सीजन एम चिदंबरम स्टेडियम ने अलग-अलग पिच दी है. यहां कुछ पिच पर अच्छे रन बने हैं. इस मैदान में सतह धीमीं होने के कारण स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है. पिछ्ली बार हुए मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबला था. इस बार भी इसी तरह की उम्मीद की जा सकती है. इस स्टेडियम में अब तक 81  IPL मैच खेले जा चुके हैं.आईपीएल 2024 में यहां कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस सीजन चेपॉक के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बनाया है। टीम ने सीएसके के खिलाफ 213 रन बनाए थे। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है. 

दोनों टीमों के आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 28 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 15 में चेन्नई ने जीत हासिल की है. वहीं 13 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है. इस बार भी चेन्नई की टीम राजस्थान पर भारी पड़ सकती है. 

अंक तालिका में चेन्नई और राजस्थान  कहां?

अंक तालिका में चेन्नई की टीम चौथे जबकि राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर है. इस सीजन चेन्नई की टीम ने 12 मैच खेले हैं. इनमें 6 मैचों में जीत दर्ज की है. राजस्थान की टीम ने 11 मैच खेले हैं. इनमें 8 मैचों में जीत दर्ज की है. बाक़ी में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर इस बार आईपीएल मैच में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ठीक रहा है. दोनों ही टीमें आज भी पॉइंट टेबल में अपना अच्छा स्थान बरकरार रखने के लिए पूरा जोर दिखाएंगी.

चेन्नई और राजस्थान के संभावित Playing 11

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान),  दीपक चाहर, समीर रिजवी, रचिन रवींद्र,  रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, मुस्तफिजुर रहमान, डेरिल मिशेल, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक,  आवेश खान, जोस बटलर, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल,  यशस्वी जायसवाल, नंद्रे बर्गर, शिमरोन हेटमायर, नवदीप सैनी, रियान पराग, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, शुभम दुबे,कुणाल सिंह राठौड़ और तनुष कोटियान.

ये भी पढ़ें Mothers Day 2024: 'ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता...' मदर्स डे पर मां को समर्पित करें ये खूबसूरत शायरियां

यहां देख सकते हैं IPL 2024 मैच

IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में देख सकते हैं. अंग्रेजी के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD चैनल और स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर देखी जा सकती है. रीजनल चैनल पर तमिल, बंगाली, तेलुगु और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में आईपीएल 2024 मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं. आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके  फ्री में जियो सिनेमा पर IPL2024 का लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें एमपी की इन 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में होगी वोटिंग, जानें- अब से पहले यहां किसका था दबदबा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
KKR vs MI : आज कोलकाता और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
CSK vs RR : आज चेन्नई और राजस्थान के बीच चिदम्बरम स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11 
IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru today playing 11 pitch report and match prediction
Next Article
RCB vs DC: आज M चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु और दिल्ली की भिंडत, जानें करो या मरो के मुकाबले में पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-XI
Close
;