
IPL 2025, Chennai Super Kings and Rajasthan Royals Pitch Report: आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला मंगलवार, 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच का टूर्नामेंट के प्लेऑफ सिनेरियो पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना सम्मान बचाने के लिए इस मैच को जीतने की कोशिश में मैदान में उतरेगी.
कब और कहां होगा चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच (CSK vs RR Match)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला मंगलवार, 20 मई की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा.
चेन्नई या राजस्थान... कौन मारेगा बाजी? जानें अरुण जेटली की पिच रिपोर्ट (CSK vs RR, Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए मददगार साबित होती है. दरअसल, इस मैदान की छोटी बाउंड्री होने के चलते खूब चौके-छक्के लगते हैं. खास तौर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है. इसके अलावा स्पिनर्स के लिए भी ये पिच मददगार होती है. बता दें कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL के आंकड़े (Arun Jaitley Stadium Records)
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 95 मुकाबले खेले गए, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच अपने नाम किए, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम 48 मैच जीते. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. बता दें कि टॉस का रिकॉर्ड भी इस मैदान का काफी खास रहा है. दरअसल, 46 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं.
चेन्नई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs RR Head to Head Record)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना 30 बार हुआ है, जिसमें से CSK ने 16 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि RR ने 14 मुकाबले अपने नाम किए. ऐसे में चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी है.
चेन्नई और राजस्थानके बीच मैच कहां देखें? (CSK vs RR Match Live Streaming)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला देखना चाहते हैं तो टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar app) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
चेन्नई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11 ( CSK vs RR Playing 11)
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, आयुष म्हात्रे, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, आकाश मधवाल.