Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals Match: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 44वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने एक रॉयल तरीके से लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल (RR wins over LSG) की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवा कर 196 रन बनाए. इसका पीछा करते हुए राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 199 रन बनाए. कैप्टन संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अच्छे फॉर्म में नजर आए.
इन बल्लेबाजों का रहा जलवा
राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आए. टीम के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सैमसन ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने सात चौके और चार छक्के जड़े. उनके अलावा, जुरेल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 52 रन जड़े. सैमसन को अपनी बेहतरीन पारी के लिए इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें :- क्रूरता: चार माह की मासूम जिंदगी को दुकान के ओटले पर छोड़ चली गई थी कलयुगी मां, ऐसे आई पुलिस के पकड़ में
इस खिलाड़ी की रही घातक गेंदबाजी
लखनऊ के खिलाफ राजस्थान के संदीप शर्मा सबसे हमलावर गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवर में मात्र 31 रन दिए और दो विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :- Ambikapur: दिल्ली की टीप पर साइबर सेल ने की कार्रवाई, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार