विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

RCB vs KKR: चिन्नास्वामी में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

IPL 2024, RCB vs KKR Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में यहां जानते हैं RCB और KKR के बीच मुकाबला के लिए कैसा रहेगा चिन्नास्वामी का पिच.

RCB vs KKR: चिन्नास्वामी में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
RCB vs KKR के बीच मुकाबला

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Bengaluru Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शुक्रवार, 29 मार्च को खेला जाएगा. आरसीबी की टीम अपने घर पर खेलने के लिए उतरेगी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आरसीबी ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 4 विकेट से हराया, जबकि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 4 रन से मात दी. तो यहां जानते हैं इस मैच की पिच कैसी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis) के हाथों में होगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधो पर है.

एम चिन्नास्वामी पर गेंदबाजों को बॉलिंग करने में छूटेंगे पसीने 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी (M. Chinnaswamy Stadium) का ग्राउंड काफी छोटा है. इसके पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है, जबकि गेंदबाज यहां पर बॉलिंग करने से काफी खौफ खाते हैं. खास कर स्लो बॉलर्स यहां हमेशा महंगे साबित होते हैं. यहां की पिच आमतौर पर काफी सपाट यानी फ्लेट रहती है. नई गेंद से पेसर्स को सीम मूवमेंट मिलता है. पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेलते हैं. छोटी बाउंड्री से चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं. मिडियम पेसर और स्पिनर्स यहां ज्यादा कारगर साबित नहीं होते हैं. लेकिन तेज गेंदबाज अगर हार्ड लेंथ पर गेंद डालें या फिर यार्कर की कोशिश करें तो वहां विकेट निकाल सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, विजयकुमार विशाक, मयंक डागर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, अल्जारी जोसफ, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, शाकिब अल हसन, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, शेरफाने रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वैभव अरोड़ा, मिचेल स्टार्क, वरूण चक्रवर्ती, मुजीब उर रहमान, सुयश शर्मा, हर्षित राणा. 

कब शुरू होगा RCB और KKR के बीच मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला शुक्रवार, 29 मार्च शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होगा. 

फ्री में देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्रसारण के अधिकार हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD पर अंग्रेजी (Star Sports English 1 HD & SD) में लाइव कमेंट्री और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी HD/SD (Star Sports Hindi 1 HD & SD) पर हिंदी में कमेंट्री उपलब्ध होगी. अंग्रेजी और हिंदी के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देगा. आप RCB और KKR के बीच महा मुकाबला की लाइव-स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: DC vs RR Result: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया, रियान पराग ने खेली तूफानी पारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close