
Cricket News: भारत ने जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से साउथ अफ्रीका को 176 रनों पर समेट दिया है. भारत को अब इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 79 रन बनाने होंगे. बुमराह के अलावा भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 2, सिराज और कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया. यह लक्ष्य छोटा जरूर है लेकिन विकेट को देखते हुए इसे बहुत आसान नहीं कहा जा सकता है. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका भी पहली पारी में केवल 55 रन ही बना पाई थी.
मार्करम ने लगाया है शानदार शतक
साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और 106 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मार्करम ने केवल 103 गेंदों का सामाना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए. इनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.
पहली पारी में भारत ने बनाए थे 153 रन
साउथ अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रनों पर सिमट गई थी, वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए थे. इस पारी में भारत के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे. भारत अगर इस टेस्ट मैच को जीत जाता है तो वो टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगा.