
Aamir Khan's Daughter Ira Marriage : आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी उनके मंगेतर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ हो चुकी है. दोनों की शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं. हाल ही में उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : जनवरी में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं ये फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज?
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आयरा कहती हैं कि फंक्शन के लिए नूपुर को नहाने जाना है और उन्हें तैयार होना है. इसके बाद वह नूपुर को 'गुड बाय' कहती हैं. नहाने के बाद नूपुर शेरवानी पहन कर आए और अपनी फैमिली के साथ जमकर फोटोज भी खिंचाए. इनकी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
इनकी शादी का यह वीडियो देखकर यूजर्स अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. वह तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है,"शादी का मजाक बना दिया". वहीं दूसरे ने लिखा है,"अब तो शादी हो गयी तो शॉवर लेने का क्या फायदा". वहीं एक और यूजर ने लिखा है,"शादी के बाद नहाने का क्या मतलब". वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूपुर शॉर्ट्स और काली बनियान पहने शादी में पहुंच गए थे.