
India Vs New Zealand Champions Trophy Final 2025: दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स ऐसे ही नहीं कहा जाता है. यह टीम आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों में 9 बार हार चुकी है और टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (Champions Trophy Final) मुकाबले में भारत (Team India) का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) से होने जा रहा है. अफ्रीकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार गई. इस तरह से आईसीसी नॉकआउट मैचों में प्रोटियाज के हारने का सिलसिला जारी है. यह रिकॉर्ड दबाव में दक्षिण अफ्रीका का बार-बार हारना बताता है. इस टीम को सिर्फ एक बार ही सेमीफाइनल में जीत मिली है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा, जहां टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले खेले हैं और जीते हैं. इसके अलावा, भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया भी है. कुल मिलाकर, रोहित शर्मा एंड कंपनी को अनुभव और मनोबल दोनों में कीवियों की तुलना में बढ़त नजर आ रही है.
The HITMAN 🎯 and the KING 👑 are aiming to rewrite history this Sunday, by becoming the first Indian players to win 4 ICC trophies (going past MSD's 3 trophies)! 🏆
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 6, 2025
Let's cheer on this superstar duo to an unforgettable victory! 🇮🇳💙🫡#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ… pic.twitter.com/mCoUSybJS9
2023 जैसी स्थिति फिर बनी India Vs New Zealand Champions Trophy Final
भारत के पास कुछ ऐसी ही स्थिति वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी थी. इसलिए, आईसीसी नॉकआउट प्रतियोगिता के फाइनल में जो टीम बेहतर तरीके से दबाव झेलेगी, वह विजेता होगी. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांच बार क्वालीफाई कर चुकी है, तो न्यूजीलैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है. भारतीय टीम के पास 9 मार्च को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकाने का सुनहरा अवसर है.
दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया है. पहले बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रनों का स्कोर बनाया. यह इस ट्रॉफी के इतिहास में पहली पारी के दौरान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था, जिसके जवाब में प्रोटियाज 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सके. इस मैच में तीन शतक लगे, जिसमें दो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों (रचिन रविंद्र और केन विलियमसन) ने लगाए और एक दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने लगाया. चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में इतने शतक लगाने का भी यह पहला अवसर था.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर Ind vs Nz Head to Head Stats Champions Trophy
न्यूजीलैंड की सनसनी रचिन रविंद्र ने पांच वनडे शतक अभी तक लगाए हैं. यह पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही आए हैं. भारत को उनसे सावधान रहना होगा. इसके अलावा, केन विलियमसन भी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अब तक चार शतक लगाए हैं और भारत के खिलाफ भी मौजूदा टूर्नामेंट में भी शानदार पारी खेली है.
The countdown to the #CT2025 final is on, and Sidhuism is leading the charge as Indian players get ready to face New Zealand!#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 6, 2025
📺📱 Start… pic.twitter.com/yfCs5xD1D0
वहीं भारतीय टीम की तरफ़ से विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में लाजवाब प्रदर्शन किया है. वहीं बॉलर्स की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का भार मोहम्मद शमी के कंधों पर है. इसके अलावा भारत के फिरकी गेंदबाज भी चकमा दे सकते हैं.
Does India have an edge in Dubai? Hear from the experts #SanjayBangar & #PiyushChawla as they break down the factors influencing India's success. #ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 &… pic.twitter.com/fA0ZTsioEC
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 6, 2025
फाइनल मैच कब होगा? IND Vs NZ Final Date and Time
फाइनल 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार इस चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे. इससे पहले 2 मार्च को दुबई में दोनों का सामना हुआ था.
कहा देख सकते हैं मैच? IND Vs NZ Final live Streaming
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. सभी मैचों का प्रसारण जियोस्टार नेटवर्क पर किया हो रहा है और जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.
प्लेइंग इलेवन Champions Trophy 2025 Final Playing XI
Team India भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
New Zealand न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाक महामुकाबले की तैयारी! मैच से जुड़ी हर जानकारी, कौन किस पर भारी?
यह भी पढ़ें : Champions Trophy: विराट कोहली खेलेंगे अपना 300वां वनडे, 2017 में 200वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया था शतक
यह भी पढ़ें : CG 10th Board Exam: अंग्रेजी के पेपर में यहां पकड़ाए गए 18 नकलची, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल