विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

India vs England Test Match: भारत को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में हराया, ओली पोप और टॉम हार्टले ने पलट दी हारी हुई बाजी!

भारत इंग्लैंड के हाथों पहला टेस्ट मैच बुरी तरह से हार गया है. इंग्लैंड बल्लेबाज ओली पोप ने शानदार 196 रनों का योगदान दिया वहीं स्पिनर टॉम हार्टले ने चौथी पारी में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

India vs England Test Match: भारत को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में हराया, ओली पोप और टॉम हार्टले ने पलट दी हारी हुई बाजी!
भारत की इंग्लैंड के हाथों हुई शर्मनाक हार

Test Match: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार हुई है. चौथी पारी में भारत के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारत को चौथी पारी में 231 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसको हासिल करने में भारतीय टीम नाकाम साबित हुई और भारत की टीम इस मैच को 28 रनों से हार गई. भारत एक समय इस मैच में बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन पहले ओली पोप और बाद में टॉम हार्टले की वजह से भारत ये मैच नाटकीय तरह से हार गया.

चौथी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत की तरफ से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया. इसके बाद अश्विन और भरत ने 28-28 रन बनाए. एक समय भारत इस मैच को एकतरफा जीत रहा था लेकिन ओली पोप की शानदार 196 रनों की पारी के बाद मैच के समीकरण बदल गए. 

ये भी पढ़ें Indore News: पब में पार्टी के दौरान विवाद पर जमकर हुई तोड़फोड़, वायरल वीडियो में देखें दहशत का ये मंजर

ओली पोप और टॉम हार्टले ने पलट दी हारी हुई बाजी

वहीं जब भारत को 231 रनों का लक्ष्य मिला तो इंग्लैंड के स्पिनर भारत के बल्लेबाजों पर हावी नजर आए. 42 रन पर भारत ने पहला विकेट खोया लेकिन इसके बाद भारत के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. हालांकि भारत की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन वो भी भारत को जीत नहीं दिला सके. टॉम हार्टले ने केवल 62 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं लीच और रूट को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

ये भी पढ़ें 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, राजभवन में ग्रहण की शपथ, नई सरकार में BJP के दो डिप्टी CM

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close