
IND vs NZ Final Match, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत खिताबी मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नाथन स्मिथ (Nathan Smith) को जगह मिली है. हालांकि भारतीय टीम बिना बदलाव के मैदान में उतरी है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान मिचेल सैंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (ICC Champions Trophy 2025) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 12वीं बार टॉस हारे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन (IND vs NZ playing xi)
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), विल यंग, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के, काइल जैमीसन.