
India vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. खिताब के लिए दोनों के बीच महामुकाबला आज दुबई में होगा. भारतीय टीम 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड के पास 25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा. न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियन बनी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर सजेगा चैंपियंस ट्रॉफी का ताज.
दुबई पिच पर भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से 9 मैच में भारत को जीत हासिल हुई. एक मुकाबला टाई रहा. भारत ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत कुल चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी ग्रुप मुकाबले में शिकस्त दी है. अगर कीवी टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.
कीवी टीम का पाकिस्तान में ऐसा रहा स्कोर
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और दुबई दोनों जगहों पर मैच खेली है, जिसमें टीम ने पाकिस्तान में खूब स्कोर किया है. हालांकि दुबई में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान और दुबई में न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेले गए अपने चार मुकाबलों में तीन पाकिस्तान में खेले हैं. तीनों में उन्हें बड़ा स्कोर बनाते हुए जीत मिली है.
कीवी टीम के पास ऐसा है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत कराची से की, जहां टीम ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 320 रन बनाए थे. दूसरे मैच में कीवी टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 236 रनों का लक्ष्य 46.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था. वहीं तीसरे मैच में तो कीवी टीम ने इतिहास रच दिया. जब लाहौर में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड का सामना हुआ तो कीवी टीम ने 362 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना दिया.
न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस सीरीज में तीन मैच खेले और एक भी मुकाबला नहीं हारा. कीवी ने अपने पहले सीरीज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन बनाए थे. इस मैच में टीम को 78 रनों से जीत मिली. दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 305 रन बनाया था. इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल कर लिया. कराची में हुए मैच में कीवियों ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 243 रनों का लक्ष्य केवल 45.2 ओवर में चेज कर लिया.
भारत ने इन टीमों को दी मात
20 फरवरी, बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत
23 फरवरी, पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत
02 मार्च, न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से जीत
04 मार्च, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत