
India Vs Australia World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार (Disney-Hotstar) पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी. डिज्नी-हॉटस्टार के मुताबिक, इस रिकॉर्ड के साथ ही भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: विराट कोहली बने 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट', मोहम्मद शमी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक बयान में कहा, डिज्नी-हॉटस्टार New Zealand पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई. बयान के मुताबिक, विश्व कप प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के लीग मैच में 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखा था.
डिज्नी-हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, ''डिज्नी-हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने फाइनल मैच देखा, जिसने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नयी ऊंचाइयां छूने के लिए लगातार प्रेरित किया है.''
ये भी पढ़ें- Ind vs Aus Final Match: भारत का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर जीता वर्ल्ड कप
भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था. रोहित ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिये. ''
भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें. लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. ''