विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 28, 2023

"पिछले 6-8 महीने में उन्होंने.." विराट कोहली के बचपन के कोच ने पूर्व कप्तान को लेकर कही ये बात, बताया शमी या शार्दुल किसे मिले मौका

भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. विराट कोहली साल 2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा था.

Read Time: 6 min

भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहसी से काफी उम्मीदें होंगी. विराट कोहली साल 2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा था. लेकिन उस विश्व कप को जीतने के बाद से टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप का खिताब एक बार भी नहीं जीता है. विश्व कप का आयोजन इस साल पूरी तरह से भारत में हो रहा है, ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से काफी उम्मीद होंगी. अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं और शतक जड़ चुके हैं. वहीं विराट कोहली के बल्ले से एशिया कप में शतक आया था.  आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कोच ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की है. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जताई है कि विराट और टीम इंडिया इस बार विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

राजकुमार शर्मा ने उम्मीद जतायी कि कोहली ने पिछले आठ महीने में जिस तरह की बल्लेबाजी की है वह उस लय को विश्व कप में भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने भी सही समय पर लय पकड़ी है और अपनी सभी कमियों को दूर करने के बाद खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है.

शर्मा ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, "मुझे उम्मीद है कि विराट विश्व कप में अच्छा करेंगे. वह शानदार लय में है और पिछले छह-आठ महीने में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताए है. सभी को उनकी क्षमता के बारे में पता है. वह पिछले 15 साल से भारतीय टीम के लिए लगातार योगदान दे रहे है."

यह भी पढ़ें: World Cup से पहले टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप का मौका गंवाया, आखिर कहां हुई चूक?

कोहली ने इस साल 16 एकदिवसीय मैचों की 13 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 612 रन बनाये है. इस दौरान उनका औसत 55 से अधिक का रहा है. शर्मा ने कहा,"वह अभी मानसिक रूप से काफी मजबूत है और सकारात्मक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने के साथ काफी सहज लग रहे है." कोहली के लिए साल 2020, 2021 और 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरान 23 वनडे पारियों में लगभग 37 के औसत से 862 रन बनाये थे, जिसमें सिर्फ एक शतक है.

कोच ने कहा,"कोहली उस समय भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, दुर्भाग्य से वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे. वह 30-40 रन तक पहुंचने के बाद बड़ा स्कोर करने के लिए जाने जाते है. उन्होंने खुद के लिए जो मानदंड तय कर रखे थे उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो रहा था. मैं उस समय भी चिंतित नहीं था क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी हो रही थी."

यह भी पढ़ें: India vs Australia, 3rd ODI: विश्व कप से पहले आखिरी मैच में 66 रनों से हारी टीम इंडिया, क्लीन स्वीप से चूकी, 2-1 से जीती सीरीज

अय्यर ने की शानदार वापसी

अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में 105 और 48 रन की पारी खेली. शर्मा ने कहा,"यह बहुत अच्छी बात है कि आपके पास मध्यक्रम के लिए कई विकल्प है. यह किसी भी कप्तान के लिए अच्छा होता है. मेरा मानना है कि भारतीय टीम ने सही समय पर लय पकड़ी है. श्रेयस को अंतिम 11 में जगह मिलना लगभग तय है. वह विराट के बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते रहे है और विश्व कप में भी ऐसा ही होना चाहिये."

शार्दुल की जगह शमी को मिले मौका

दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी के नौ मैच खेलने वाले इस पूर्व स्पिनर ने अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा,"शमी आक्रामक गेंदबाज है जो लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहते है. मेरा मानना है कि उनका अंतिम 11 में उनका होना ज्यादा अच्छा रहेगा. शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी से निपटना किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा."

उन्होंने कहा, "शार्दुल के साथ बल्लेबाजी को थोड़ा बल मिलता है लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि उनके इस कौशल की जरूरत शायद ही पड़े. एकदिवसीय में आठवें नंबर के बल्लेबाज से रन की उम्मीद करना भी सही नहीं है. भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. टीम को शमी के साथ ही जाना चाहिये."

भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. टीम को इससे पहले दो अभ्यास मैचों में इंग्लैंड (30 सितंबर, गुवाहाटी) और नीदरलैंड (तीन अक्टूबर , तिरुवनंतपुरम) के खिलाफ मैदान में उतरना है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: रोशिबिना देवी ने वुशु में सिल्वर जीता रचा इतिहास, जानिए किसे मेडल किया समर्पित

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "अगर कोई बदलाव है तो आपको..." विश्व कप के लिए भारत की टीम में अश्विन के शामिल होने पर मिली ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close