
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए सात विकेट चाहिए थे, जबकि पाकिस्तान को 83 रनों की जरूरत थी. पाकिस्तानी टीम ने आखिरी दिन सिर्फ तीन विकेट खोए और मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मिली इस जीत का फायदा हुआ है और टीम मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत के साथ पहले स्थान पर आ गई है. भारत और पाकिस्तान दोनों के 100 प्रतिशत जीत अंक है.
इन देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम श्रीलंकाई दौरे पर है. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी एशेज सीरीज खेली जा रही है और यह तीनों ही सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी और उसके 12 अंक है और टीम का जीत प्रतिशत 100 है और टीम पहले स्थान पर है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम का भी श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत के बाद 12 अंक है और उसका जीत प्रतिशत भी 100 फीसदी है.
हो सकता है उलटफेर
दूसरी तरफ एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 61.11 जीत प्रतिशत और 22 अंक के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे और इंग्लैंड 27.78 जीत प्रतिशत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि दोनों देशों के बीच चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में इस मैच का परिणाम अंक तालिका में तीसरे और चौथे पायदान पर असर करेगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में आसानी से बड़ी जीत दर्ज की थी. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करेगी.
इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जुलाई से खेला जाएगा. अगर पाकिस्तानी टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह कुछ समय के बाद एक बार फिर भारत की बराबरी कर लेगी, लेकिन अगर उसे हार का सामना करना पड़ता है तो अंक तालिका में भारत टॉप पर रहेगा, बशर्ते टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करे.