
IPL 2025, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Suryakumar Yadav vs Prasidh Krishna: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच भिड़ंत हुई. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. हालांकि इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक खतरनाक बाउंसर गेंद पर घायल हो गए. जिसके बाद स्टेडियम में बैठे मुंबई इंडियंस फैंस की सांसें थम गईं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा भी परेशान हो गई, जिसका रिएक्शन अब वायरल हो रहा है.
हेलमेट पर बाउंसर गेंद लगते ही मैदान पर लेट गए सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस की टीम जब इस मैच में टारगेट का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 13 ओवर्स में 108 रन बना लिए थे. वहीं 14वें ओवर की पहली गेंद जो गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंकी जो स्लोअर बाउंसर थी, जिसे समझने में सूर्यकुमार यादव भूल कर गए और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर सीधे हेलमेट पर जा लगी जिसके चलते सूर्या को एक झटका सा लगा और तुरंत वो मैदान पर लेट गए.
थोड़ी देर के लिए थम गईं थी मुंबई इंडियंस फैंस की सांसें
इन सीन को देखते ही स्टेडियम में बैठे सभी मुंबई इंडियंस फैंस की सांसें थम गईं थी. वहीं स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी देविशा भी काफी परेशान हो गई. हालांकि उनके पास तुरंत गुजरात टाइटंस के अन्य खिलाड़ी दौड़कर आए और उनसे उनका हालचाल लेने लगे.
इस हादसे के बाद मुंबई इंडियंस के फीजियो ने आकर फिर सूर्या का कंकशन टेस्ट किया, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के लिए फिट घोषित कर दिया. हालांकि इसके बाद सूर्या सहज दिखाई नहीं पड़े और वो 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए.
बाल-बाल बचे सूर्युकमार
बता दें कि हेलमेट के ग्रिल बहुत मजबूत थी, जिसके चलते उनकी आंख बच गई. गेंद लगते ही सूर्यकुमार जमीन पर लेट गए. एक बार को तो ऐसा लगा कि यादव को ज्यादा चोट आई है, लेकिन थोड़ी देर वो उठ गए. हालांकि इसके बाद यादव सहज दिखाई नहीं पड़े और जल्द ही आउट हो गए.
ऐसी है कृष्णा और सूर्या के बीच टक्कर
आईपीएल में अभी तक सूर्यकुमार यादव का इस लंबू पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ सात पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें सूर्यकुमार ने सिर्फ 48 ही रन बनाए हैं और कृष्णा के खिलाफ दो बार विकेट गंवाया है.
MI को मिली लगातार दूसरी हार
आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है और दोनों मुकाबले में करारी हार मिली. शनिवार को मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में MI के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला.