विज्ञापन
Story ProgressBack

BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, ये बड़े नाम हुए बाहर

BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि कुछ नए नाम दो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इसका इनाम दिया गया है.

BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, ये बड़े नाम हुए बाहर

BCCI Annual Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023-24 के लिए जिन खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, उन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract List) से कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा बीसीसीआई की तरफ से वार्षिक रकम दी जाती है. 

बीसीसीआई ने यह लिस्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए जारी की है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में प्रति टेस्ट मैच के लिए पंद्रह लाख रुपये, प्रति वनडे मैच के लिए छह लाख रुपये और हर टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपये दिए जाते हैं.

ईशान और अय्यर पर गिरी गाज

बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को झटका देते हुए दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसका इनाम दिया गया है. बोर्ड ने 'ए प्लस' कैटेगरी में चार, ए कैटेगरी में छह, बी कैटेगरी में पांच और सी कैटेगरी में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

बीसीसीआई की लिस्ट में ए प्लस कैटेगरी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. इन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं ए कैटेगरी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है. इन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. बी कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है. इन्हें सालाना 3 करोड़ दिए जाएंगे.

वहीं सी कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - WPL 2024: पहले मैच में MI Vs DC के प्लेयर्स ने अंत तक दिखाया रोमांच, टूर्नामेंट में इन पर भी रहेंगी नजरे

ये भी पढ़ें - IND vs ENG Test Match: टेस्ट सीरीज में भारत को अजेय बढ़त, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Cricket News: सूर्यकुमार यादव बने भारतीय टी20 टीम के कप्तान, गिल उपकप्तान... श्रीलंका दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान
BCCI Central Contracts: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, ये बड़े नाम हुए बाहर
gt-vs-pbks-live-score-ipl-2024-today-match-punjab-kings-beats-gujarat-titans-by-3-wickets-at-narendra-modi-stadium-ahmedabad
Next Article
GT vs PBKS Result: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को दी पटखनी, शशांक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
Close
;