विज्ञापन

IPL के बीच चमकी इन दो खिलाड़ियों की किस्मत, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई वापसी

BCCI Contract List: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. इसमें दो ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जो पिछले साल इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे.

IPL के बीच चमकी इन दो खिलाड़ियों की किस्मत, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी (फाइल फोटो, क्रेडिट- बीसीसीआई).

आईपीएल के बीच दो क्रिकेटरों की किस्मत चमक गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई, BCCI) ने दो खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. यह इस लिस्ट से फिलहाल बाहर चल रहे थे. दरअसल, बीसीसीआई ने सोमवार को पुरुष खिलाड़ियों का 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान किया है.

बीसीसीआई हर साल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है, जिनमें खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड में रखती है, जिसमें कुल चार ग्रेड (ए+, ए, बी और सी) होते हैं. सबसे ऊपर वाले ग्रेड ए+ में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को रखा गया है.

वहीं, बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में जिन खिलाड़ियों की वापसी हुई है वो ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. श्रेयस और ईशान पिछले साल ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए थे, क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट नहीं खेले थे.

जानिए कौन से खिलाड़ी किस ग्रेड में शामिल

  • ग्रेड ए प्लस में चार खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा
  • ग्रेड ए के खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत
  • ग्रेड बी में खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर
  • ग्रेड सी में शामिल हैं 19 खिलाड़ी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और हर्षित राणा.

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर अय्यर ने की वापसी

श्रेयस ने बोर्ड के सख्त रुख के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पांच मैचों में शानदार 480 रन बनाए. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने इसी वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था और कई बार मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए अच्छी पारियां खेलीं.

ईशान किशन कर रहे प्रभावित

ईशान किशन इस बार ने IPL 2025 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन के अपने पहले ही आईपीएल  मैच में शतक जड़कर धमाकेदार वापसी की.  ईशान किशन ने मानसिक तनाव के चलते घरेलू क्रिकेट से किनारा किया था, जिसके बाद उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close