विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, जानिए 21 सितंबर का पूरा शेड्यूल, कहां देख पाएंगे लाइव

भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को अपने एशियन गेम्स अभियान का आगाज करेगी. तो भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अपने को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा.

Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, जानिए 21 सितंबर का पूरा शेड्यूल, कहां देख पाएंगे लाइव

एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए बुधवार का दिन काफी बेहतर रहा. रोइंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कोरिया के खिलाफ जीत के साथ भारत के लिए दिन का समापन किया. ऐसे में भारतीय एथलीट गुरुवार को भी दमदार प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे. गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से भिड़ेगी. भारतीय रोइंग दल महिला लाइटवेट डबल स्कल, पुरुष लाइटवेट डबल स्कल, महिला डबल स्कल, पुरुष डबल स्कल जैसी विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेगा. इसके अलावा भारत गुरुवार को नौकायन में प्रतिस्पर्धा करेगा. वहीं चीन के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम, बांग्लागेश के खिलाफ जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी.

21 सितंबर का ऐसा है शेड्यूल

महिला क्रिकेट क्वार्टरफ़ाइनल: भारत बनाम मलेशिया (सुबह 6:30 बजे)

रोइंग रेपेचेज राउंड (लाइटवेट महिला डबल्स स्कल्स): किरण और भारती अंशिका (सुबह 6:40)

रोइंग रेपेचेज राउंड (लाइटवेट पुरुष डबल्स स्कल्स): अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (सुबह 6:50)

रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष युगल स्कल्स) - सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह (सुबह 7:20)

रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष एकल स्कल्स) - बैराज पंवार (दोपहर 12:40 बजे)

रोइंग रेपेचेज राउंड (पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स) - सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह (दोपहर 1 बजे)

नौकायन (दिन 1): चित्रेश तथा, अद्वैत मेनन, विष्णु सरवनन, जेरोम कुमार, के.सी. गणपति, और वरुण ठक्कर, ईश्वरीय गणेश, नेहा ठाकुर, नेथरा कुमानन, हर्षिता तोमर, और शीतल वर्मा, प्रीति कोंगारा, सुधांशु शेखर, सिद्धेश्वर डोइफोडे, और राम्या सरवनन (सुबह 9 बजे)

पुरुष फुटबॉल: भारत बनाम बांग्लादेश (दोपहर 1:30 बजे)

महिला फुटबॉल: भारत बनाम ताइपे (शाम 5 बजे)

कहां देख पाएंगे लाइव

एशियन गेम्स 2023 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: यहां देखें एशियन गेम्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब- कौन किस इवेंट में लेगा हिस्सा

यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंची भारत-पाकिस्तान की 'जंग', इस स्थान पर हो सकता है T20 विश्व कप 2024 का मुकाबला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close