
IND vs SL WC 2023: शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023 ) के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर बनाया. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य मिला है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 92, विराट कोहली ने 88 और अय्यर ने ताबड़तोड़ 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. तीनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए.
श्रीलंका के लिए, दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने 80 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने एक विकेट लिया.
सस्ते में निपटे रोहित
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया. रोहित ने मदुशंका की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इसके बाद अगली सफलता के लिए 29 ओवर से अधिक का इंतजार करना पड़ा.
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
हेड-टू-हेड (Head-to-head)
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 167 मैचों में से भारत ने 98 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मैच ट्राई रहा है जबकि 11 मैच बिना किसी रिजल्ट के समाप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ODI WC के बीच AUS को झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौटे
ये भी पढ़ें- CWC 2023 : वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमें कर सकती हैं क्वॉलिफाई, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण?