सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सगे भाई ने अपनी बहन के प्रेमी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. लड़की के भाई ने अपनी बहन की शादी तय कर दी थी, बहन को लड़के वाले देखने के लिए आने वाले थे. भाई ने बहन के प्रेमी को समझाया कि वह उसकी बहन से दूर रहे. इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था, लेकिन फिर भी बहन का प्रेमी नहीं माना. वह लगातार अपनी प्रेमिका से मिलता रहा. यह प्रेम कहानी लड़की के भाई को नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन के आशिक की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है.
जबलपुर में GST को ED के दायरे में लाने का विरोध, व्यापारियों को सता रहा डर
दरअसल, जिले के जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी पहाड़ी पर पिछले माह हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक सागर बैगा की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई है. सागर बैगा की हत्या में बसंत लाल बैगा, बाबूलाल बैगा और विजय शंकर बैगा शामिल हैं. बाबूलाल बैगा कुछ दिन पहले ही लूट की एक घटना में जेल में बंद है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का संबंध बसंतलाल बैगा की बहन से था, जिसकी शादी बसंतलाल ने तय कर दी गई थी. बसंतलाल बैगा की बहन को लड़के वाले देखने आने वाले थे, लेकिन सागर अपनी प्रेमिका से लगातार मिलता रहा, वह शादी करने के लिए भी राजी था. लेकिन यह प्रेम कहानी लड़की के भाई को नागवार गुजरी. बसंतलाल अपने दो अन्य दोस्त विजय शंकर बैगा और बाबूलाल बैगा के साथ सागर के घर पहुंचा और पहले धारदार कुल्हाड़ी से सागर पर हमला किया और इसके बाद एलुमिनियम की तार से गला घोट दिया.
मार्च से अब तक 8 चीतों की मौत के बीच मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क को नया वन अधिकारी मिला
युवक सागर की हत्या के बाद पुलिस की जांच दल को जब तीनों युवकों पर संदेह हुआ तो पुलिस उनसे पूछताछ करती रही, लेकिन तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.