विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

शिवपुरी : जिला पंचायत की सभा में फंड को लेकर हुआ हंगामा, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत

सभा के दौरान अध्यक्ष पति अमित यादव अनाधिकृत रूप से सभा कक्ष में प्रवेश कर गए और उन्हें जब विधायक प्रतिनिधि यशपाल रावत ने रोका तो उन दोनों के बीच बहस हो गई. 

शिवपुरी : जिला पंचायत की सभा में फंड को लेकर हुआ हंगामा, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत

सोमवार को जिला पंचायत की आम सभा का आयोजन किया गया था. सभा में फंड को लेकर विवाद हो गया. मामला तू-तू मैं-मैं तक जा पहुंचा.  विवाद के बाद पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर शिवपुरी को की गई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जिला पंचायत की साधारण सभा का आयोजन किया गया था और इस आयोजन में फंड को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष था विधायक प्रतिनिधि का और दूसरा अध्यक्ष पति अमित यादव का.

जिला पंचायत के सदस्यों को विकास कार्यो के लिए फंड का वितरण किया जाना था जो कि लंबित था और इसी मुद्दे पर जिला पंचायत के सदस्य फंड को लेकर नाराज थे.  इस फंड को लेकर राजनीति हो रही है और राजनीति के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

सभा के दौरान अध्यक्ष पति अमित यादव अनाधिकृत रूप से सभा कक्ष में प्रवेश कर गए और उन्हें जब विधायक प्रतिनिधि यशपाल रावत ने रोका तो उन दोनों के बीच बहस हो गई. जानकारी के मुताबिक, अमित यादव अचानक से सभा में शामिल हो गए, जिसका प्रतिकार विधायक प्रतिनिधि ने किया. मामला आगे बढ़ता गया. एख दूसरे को गाली गलौज भी किया. बाद में इसकी शिकायत कलेक्टर शिवपुरी को कर दी गई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close