विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 22, 2023

शाजापुर लोक निर्माण विभाग की नई पहल, सड़क पर दिखे गड्ढे तो पीडब्ल्यूडी को करें फोन

सूचना पर लोक निर्माण विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर सड़क के गड्ढे दुरुस्त करेगा. इसके लिए विभाग ने बाकायदा एक फोन नंबर भी जारी किया है.

Read Time: 2 min
शाजापुर लोक निर्माण विभाग की नई पहल, सड़क पर दिखे गड्ढे तो पीडब्ल्यूडी को करें फोन
विभाग ने फोन नंबर जारी किया है

शाजापुर: अगर आप सड़कों पर गड्ढों से परेशान हैं तो बस एक फोन कॉल करिए जल्द ही उस गड्ढे की मरम्मत हो जाएगी. जी हां, शाजापुर के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के नजरिए से नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़क में गड्ढा हो तो आमजन फोन करके या फिर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सड़क पर गड्ढे की शिकायत कर सकते हैं.

frj9d6so

दुर्ग : बाढ़ में फंसे 6 स्कूली बच्चों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

इस सूचना पर लोक निर्माण विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर सड़क के गड्ढे दुरुस्त करेगा. इसके लिए विभाग ने बाकायदा एक फोन नंबर भी जारी किया है, जिस पर कॉल करके या मैसेज भेजकर कोई भी व्यक्ति सड़क के गड्ढे की सूचना दे सकता है.

699psk88

गौरतलब है कि बारिश के दौरान अक्सर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने आमजन से सीधा संपर्क जोड़ते हुए यह पहल की है.

el7jrr0o

उज्जैन : महाकाल मंदिर में घुटनों तक भरा पानी, श्रद्धालु परेशान

लोक निर्माण विभाग शाजापुर के एसडीओ हर्षवर्धन सिंह मुवेल ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली किसी भी सड़क पर आमजन को गड्ढों से परेशानी हो तो वह मोबाइल नंबर 09630881031 पर फोन या मैसेज के जरिए सूचना दे सकते हैं. ताकि हमारा अमला संबंधित स्थल पर पहुंचकर उसे दुरुस्त कर सके.

मां-बेटी ने चुनरी-चुनरी गाने पर किया जबरदस्त डांस, महिला की एनर्जी देख हैरान रह गए लोग - देखें Video

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close