विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

शाजापुर: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी का पंजा, मंदिर की जमीन पर बना ली थी दुकानें

शाजापुर में भूतेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर बनी तीन दुकानों के अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धराशायी कर दिया. इस मौके पर जेसीबी डंपर के साथ पुलिस बल, नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे.

शाजापुर: अवैध निर्माण पर चला जेसीबी का पंजा, मंदिर की जमीन पर बना ली थी दुकानें
अवैध निर्माण पर चला जेसीबी का पंजा
शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार को अवैध निर्माण पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की नई सड़क स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर बनी तीन दुकानों के निर्माण को पूरी तरह से गिरा दिया. राजस्व विभाग का अमला नगर पालिका कर्मचारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी डंपर लेकर यहां पहुंचा और और तीनों दुकानों को जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर इन तीनों दुकानों का निर्माण हुआ था, वह भूतेश्वर महादेव मंदिर की जमीन है और तहसीलदार न्यायालय ने एक आदेश पारित करते हुए इस निर्माण को अवैध माना, जिसके बाद यहां कार्रवाई की गई और देखते ही देखते तीनों दुकानें पूरी तरह मलबे के ढेर में तब्दील हो गई.

ये भी पढ़ें : अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे
 
6h1p6vvg

मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण के चलते राजस्व विभाग ने 3 दुकानों को ढेर किया



तहसीलदार न्यायालय ने माना अवैध अतिक्रमण

दरअसल, शहर के नई सड़क स्थित मुख्य मार्ग पर भूतेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर तीन दुकानों का निर्माण किया गया था. तहसीलदार न्यायालय ने इन तीनों दुकानों को अवैध निर्माण माना, 
नायब तहसीलदार पंकज पवैया ने बताया कि संबंधित अतिक्रमणकर्ताओं को 20 जुलाई तक बेदखली के आदेश जारी किए गए थे और बाकायदा दुकानों पर इन्हें खाली करने और अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी चस्पा किए गए थे, जिसके बाद आज इस अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें : शहडोल: मोबाइल वापस लेने पर दुखी नाबालिग प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी फरार

इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए 7 सदस्य दल का गठन किया गया था. पूरी कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ यहां पर मौजूद रही. अवैध निर्माण हटाने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की बिजली बंद कर दी गई थी. इसके साथ ही नई सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन भी रोक दिया गया था. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close