
शहडोल जिले के जयसिंहनगर के सीएम राइज स्कूल के अंगेजी पढ़ाने वाले एक शिक्षक के ऊपर छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिक्षक पर बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से अनावश्यक बातचीत करने छात्रा को अकेले कमरे में बुलाने का आरोप लगा है. सीएम राइज स्कूल जयसिंहनगर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक आरएल पांडे उसे हमेशा अकेले आफिस में बुलाने के लिए कहते रहे हैं. छात्रा ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह क्लास में भी बेंच के पास आकर गलत निगाहों से देखते थे, जिससे वो डर कर स्कूल भी नही जाती थी. एक दिन क्लास में मुझे वाट्सअप नम्बर देकर कहा कि मुझसे बात किया करो. इसके पहले भी इस शिक्षक पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं.
इस मामले में जयसिंहनगर के थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि छात्रा ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट की है कि शिक्षक उसे हमेशा अकेले ऑफिस में बुलाने को कहता रहा था. शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ 354, 509 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं. शिक्षक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच हो रही है.
वहीं इस बारे में सहायक आयुक्त शहडोल ने कहा कि मामले की जानकारी लगने पर सीएम राइज स्कूल जयसिंहनगर के प्रिंसिपल से पूरे मामले की रिपोर्ट मंगाई गई है. पूरी रिपोर्ट के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.