विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

सतना : मोबाइल में सुसाइड का स्टेटस लगाकर मालगाड़ी के सामने कूदी महिला, इलाज के दौरान मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद महिला का मोबाइल स्टेटस वायरल हुआ. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि पति और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं.

सतना : मोबाइल में सुसाइड का स्टेटस लगाकर मालगाड़ी के सामने कूदी महिला, इलाज के दौरान मौत

शहर के मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक के समीप बुधवार की दोपहर एक महिला मोबाइल में सोसाइड का स्टेट्स लगाकर मालगाड़ी के सामने कूद गई. मालगाड़ी के सामने आई महिला को बचाने के लिए ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाया, कीमैन ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब भी उसकी जान बच नहीं पाई. महिला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा की रहने वाली रीति द्विवेदी पति ब्रजमोहन 28 वर्ष बताई गई है.

मुख्त्यागरंज रेलवे फाटक में तैनात की-मैन सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे सतना से मानिकपुर तरफ  जा रही मालगाड़ी के इंजन के सामने महिला कूद गई. गैंग मैन ने 108 पर कॉल किया. लेकिन देरी होने पर ऑटो से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉ लोकेश सोनी ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को रीवा रेफर किया जहां उसकी मौत हो गई.

कट गया था एक पैर

मालगाड़ी के सामने कूदनेे वाली महिला का एक पैर ऑन स्पॉट कट गया था. माना जा रहा है कि अति रक्त स्राव के चलते उसकी मौत हो गई. इसके अलावा महिला के शरीर में अन्य जगहों पर भी चोट लगी थी.

स्टेटस ने मचाई खलबली

मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद महिला का मोबाइल स्टेटस वायरल हुआ. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि पति और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं. हालांकि अभी पुलिस और परिवार के लोग इस मामले में स्पष्ट रुप से जानकारी नहीं दे पा रहे.

ड्राइवर के कथन के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

इस मामले में जब जीआरपी सतना के प्रभारी एलपी कश्यप से बात की गई तो बताया कि मृतिका की बहन उपस्थित हुई थी. प्रकरण को लेकर मालगाड़ी के ड्राइवर के कथन होना शेष है. ड्राइवर के कथन के बाद ही तय होगा कि महिला ट्रेन के सामने कूदी या फिर ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई. फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है.

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close