विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

सतना : तालाब में मिला मासूम का शव, सिर पर थे चोट के निशान

हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस पूछताछ में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया. उधर पुलिस का मानना है कि बच्चा खेलते हुए तालाब में चला गया जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई.

सतना : तालाब में मिला मासूम का शव, सिर पर थे चोट के निशान

सतना जिले के नादन देहात थाना अंर्तगत आने वाले मड़ई गांव से सोमवार को लापता हुए साढ़े तीन साल के बच्चे का शव स्थानीय बड़ा तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई.  मृत बच्चे के माथे पर चोट के निशान और तालाब में करीब तीस फिट अंदर शव मिलने से हत्या कर लाश फेकने का शक है. हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस पूछताछ में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया. उधर पुलिस का मानना है कि बच्चा खेलते हुए तालाब में चला गया जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से तय होगा की बच्चे की मौत की असल वजह क्या है?

ग्राम पंचायत मड़ई के सरपंच रामभजन साकेत ने बताया कि संजय वंशकार का साढ़े तीन साल का पुत्र रोनी वंशकार सोमवार की सुबह आठ बजे घर से लापता हो गया. दोपहर में उसके लापता होने की सूचना नादन थाना पुलिस को दी गई. गांव के तमाम लोग बच्चे की तलाश करते रहे. देर रात तक बच्चा नहीं मिला. मंगलवार की सुबह नहर और सभी तालाबों में तलाश शुरू की गई. जिसके बाद बच्चे का शव बड़ा तालाब में करीब 30 फिट अंदर मिला. सरपंच के मुताबिक बच्चे के माथे पर आंख के ऊचर चोट के निशान थे.

बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद मैहर एसडीओपी लोकेश डावर, नादन थाना प्रभारी पीसी कोल मौके पर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया. पीएम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

नादन देहात थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि लापता बच्चे का शव बड़ा तालाब में मिलने के बाद प्रकरण कायम कर जांच की जा रही है. अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत होने का प्रतीत हो रहा है. बच्चे के माथे पर चोट के निशान जलीय जीवों के नोचने के कारण हो सकते हैं. जब बच्चे के शव को पोस्टमार्टम गृह में चेक किया गया तब उसके शरीर से चिपकी हुई दो जोंक पाई गई हैं. बहरहाल पोस्टमॉर्टम  रिपोर्ट में जैसे तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close