विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 07, 2023

MP में घपले का नया तरीका ! मरीज के साथ पुराने टायर भी ढो रहे हैं सरकारी एंबुलेंस

इस मामले में जब सतना के सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग का कोई लेना देना नहीं. यह हमारी एंबुलेंस नहीं है.

Read Time: 3 min
MP में घपले का नया तरीका ! मरीज के साथ पुराने टायर भी ढो रहे हैं सरकारी एंबुलेंस

सतना में एंबुलेंस का चालक नाजायज फायदा उठा रहे हैं. सोमवार को जिला अस्पताल पहुंची एक एंबुलेंस में मरीज के साथ टायर लोड कर लाए जाने का मामला प्रकाश में आया. इस प्रकार की व्यवस्था से मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि मरीज तमाम परेशानियां झेल रहे हैं, मगर चालक को कई फर्क नहीं पड़ रहा है.

इस मामले में जब सतना के सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग का कोई लेना देना नहीं. यह हमारी एंबुलेंस नहीं है. कॉल पर मरीजों को मिले बाकी वह कैसी स्थिति में चला रहे हैं यह ठेकेदार जानें. गाड़ी का डीजल, मेंटीनेंस और टायर सब कुछ ठेकेदार की देख-रेख में रहता है.

बताया जाता है कि आपातकालीन सेवा के लिए जिले के सभी विकास खंडों में एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं. मैहर ब्लाक के अमदरा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक एंबुलेंस तैनात किया गया है. इस एंबुलेंस से तिघरा निवासी शीतला वर्मा पति सुनील चौधरी अपनी बच्ची को जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रही थी. जैसे ही एंबुलेंस घुनवारा के पास पहुंची तभी चालक ने टायरों को लोड करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि महिला की आपत्ति के बाद भी चालक ने कहा कि मरीज जाए चाहे नहीं टायर तो जाएंगे.

ta8td3lo

दस दिन की बच्ची को लाना था अस्पताल

बताया गया है कि शीतला की दस दिन पहले जिला अस्पताल में डिलेवरी हुई थी. डॉक्टर ने दस दिन बाद जांच के लिए सतना बुलाया था. इसी कारण से उसने मदद के लिए 108 पर कॉल किया. कॉल मिलने पर एम्बुलेंस उसको लेने पहुंची. लेकिन बाद में चालक ने मनमानी शुरू कर दी और मरीज के साथ ही टायरों को लोड कर दिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close