
नागौद थाना क्षेत्र के पवैया में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी.वारदात उस वक्त हुई जब वे अपने घर के सामने खड़े थे.गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए व्यक्ति राजभान सिंह का नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है.उनकी पीठ पर गोली लगी है.
बताया जाता है कि राजभान सिंह उमरी पवैया अपने घर के पास खड़े थे तभी बाइक में आए तीन बदमाशों ने उसकी पीठ पर गोली दाग दी.गोली लगने से वे गिर गए.घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए.जिन्होंने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया.
कमर के ऊपर लगी गोली
बताया जाता है कि अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.जिससे राजभान सिंह परिहार की कमर के ऊपर गोली धंस गई.नागौद अस्पताल में उनकी गोली निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है.फिलहाल हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावरों ने गोली क्यों चलाई.
देर रात गांव पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद नागौद थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय पुलिस टीम के साथ पवैया गांव पहुंचे.इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों से बाइक सवार युवकों के संबंध में पूछताछ की.थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है.अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.