
रीवा में पुलिस ने मूर्ति चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित 10 अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की थी. ये मामला, रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी मोहल्ले में प्रधान मंदिर का है. यहां मंदिर के अंदर से लड्डू गोपाल की मूर्ति के अलावा 10 और मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारी हमेशा की तरह रात को मंदिर बंद करके घर चले गए थे. सुबह जैसे ही मंदिर खोला तो देखा कि मूर्तियां गायब हो गईं. मंदिर के पुजारी ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन की और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
मूर्ति चोरी होने के बाद पुलिस ने तुरंत मुखबिरों से इसके बारे में जानकारी मांगी. जानकारी देते हुए मुखबिरों ने बताया कि दो लड़के मूर्ति बेचने के फिराक में हैं. पुलिस ने सतर्कता से गिरोह का पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम सागर साकेत और भानु पासी हैं.
मंदिर के अंदर रखी लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ अन्य 10 मूर्तियां भी जो अष्टधातु की बनी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग ₹125000 के आसपास थी.