विज्ञापन
Story ProgressBack

रायपुर : बाइक सवार की मदद के लिए पहुंचे पिता-पुत्र से लूट की कोशिश, वारदात CCTV में कैद

राजधानी रायपुर में पिता पुत्र से लूट की कोशिश का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पिता-पुत्र बदमाशों के चंगुल से बच निकले.

Read Time: 2 min

पिता-पुत्र से लूट की कोशिश

रायपुर:

राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, चेन स्नेचिंग की घटना आए दिन होती रहती है. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आते रहते हैं. सरस्वती नगर में एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पिता-पुत्र से लूट की कोशिश की गई. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. जिसमें पिता-पुत्र बदमाशों के चंगुल से बच निकले. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें- सागर : महिला से मारपीट का VIDEO सामने आने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

सरस्वती नगर के शहीद मनमोहन वार्ड का है मामला

मामला सरस्वती नगर के शहीद मनमोहन वार्ड का है, जहां पर दो बाइक सवार गिरने का नाटक करते हैं. बाइक सवार को गिरते देख पिता-पुत्र मदद के लिए आगे बढ़ते हैं, तो दोनों बाइक सवार हाथापाई कर कुछ छीनने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद पिता-पुत्र बदमाशों से ख़ुद को छुड़ाकर बच निकलने में कामयाब हो जाते हैं.

पुलिस जांच में जुटी 

सरस्वती नगर टीआई श्रुति सिंह का कहना है ये वीडियो उनके थाना क्षेत्र का है. पीड़ित ने कोई शिकायत नहीं की है. घटना स्थल पर जाकर पता किया गया तो जानकारी मिली है कि पीड़ित पिता-पुत्र जांजगीर के रहने वाले हैं. वीडियो धुंधला होने से बदमाशों की गाड़ी का नंबर समझने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- मुरैना : संदिग्ध जहरीली गैस से 5 श्रमिकों की मौत के बाद फैक्टरी मालिक, प्रबंधक पर मामला दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां - ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Destination
Close