
NDTV अपने भरोसी की विरासत को लेकर अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहुंच गया है. 21 अगस्त की सुबह 10 बजे भोपाल में NDTV के कार्यकारी निदेशक संजय पुगलिया ने इसे लॉन्च किया. चैनल लॉन्च के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीटीवी की पूरी टीम को बधाई दी.
NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत बड़ा राज्य था. छत्तीसगढ़ के लोग हमेशा अपने को उपेछित महसूस करते थे. छत्तीसगढ़ बनने का मुख्य उद्देश्य संस्कृति है. तीन साल बनने में निकल गया. 15 साल का लंबा मौका बीजेपी को मिला. लेकिन लोगों को लग ही नहीं रहा था कि नया राज्य बना है. आज हर वर्ग महसूस करता है कि ये हमारा अपना राज्य है. छत्तीसगढ़ की अस्मिता और धरोहर को संजोने का काम किया. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया. अब सब खुलकर इस नारे को लगाते हैं.
ये भी पढ़ें- NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च पर बोले कमलनाथ-मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है
CM बघेल ने कार्यक्रम में कहा कि यहां राम और कृष्ण दोनों की स्मृतियां हैं. बौद्ध परिसर भी है. वहां सभी पंथ और संप्रदाय हैं. शिरपुर में आपको सबकुछ मिलेगा. कबीर का प्रभाव रहा है. विववेकानंद का भी प्रभाव हमें दिखाई देता है. हमारे समाज में कट्टरता कहीं नहीं है.
ये भी पढ़ें- NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च पर बोले CM शिवराज- राज्य में बुलडोजर चलता रहेगा