महिला ने किया नया एक्सपेरिमेंट, बना डाला मैगी वाला पराठा
नई दिल्ली:
क्या आप मैगी (Maggi) के फैन हैं? क्या आप मैगी से बनी डिशेज़ आज़माना पसंद करते हैं? अगर नहीं तो ये वीडियो आपको गुस्सा दिला सकता है. इसमें एक स्ट्रीट वेंडर (street vendor) को मैगी का पराठा बनाते हुए दिखाया गया है. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और फूड लवर्स को अपने विचार शेयर करने के लिए मजबूर कर दिया है.
सुकृत जैन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा. वीडियो की शुरुआत में एक महिला को पैन में मैगी पकाते हुए दिखाया गया है. फिर वह पकी हुई मैगी को एक कटोरे में निकालती है और उसमें हरा धनिया, कटा हुआ प्याज और कसा हुआ पनीर मिलाती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह एक रोटी बेलती है और उसमें मैगी का मिक्सचर भरती है. इसके बाद, वह पराठे को तवे पर रखती है और अंत में इसे सेंकने से पहले इसमें घी डालती है.
देखें Video:
वीडियो 16 जून को शेयर किया गया था; तब से इसे 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मैगी मां बनकर, मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है कि किसी तरह इसका स्वाद अच्छा होगा. यह कैसा था?" तीसरे ने कमेंट किया, "यह बकवास बंद करो." चौथे ने शेयर किया, “रुको, प्लीज.” पांचवें ने पोस्ट किया, "मैगी बोली - मुझे लोग 2 मिनट के जगह घंटो में बना रहे हैं वो भी गलत तरीके से "
इस पर आपके क्या विचार हैं? क्या आप मैगी पराठा ट्राई करेंगे?
सुकृत जैन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा. वीडियो की शुरुआत में एक महिला को पैन में मैगी पकाते हुए दिखाया गया है. फिर वह पकी हुई मैगी को एक कटोरे में निकालती है और उसमें हरा धनिया, कटा हुआ प्याज और कसा हुआ पनीर मिलाती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह एक रोटी बेलती है और उसमें मैगी का मिक्सचर भरती है. इसके बाद, वह पराठे को तवे पर रखती है और अंत में इसे सेंकने से पहले इसमें घी डालती है.
देखें Video:
वीडियो 16 जून को शेयर किया गया था; तब से इसे 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मैगी मां बनकर, मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है कि किसी तरह इसका स्वाद अच्छा होगा. यह कैसा था?" तीसरे ने कमेंट किया, "यह बकवास बंद करो." चौथे ने शेयर किया, “रुको, प्लीज.” पांचवें ने पोस्ट किया, "मैगी बोली - मुझे लोग 2 मिनट के जगह घंटो में बना रहे हैं वो भी गलत तरीके से "
इस पर आपके क्या विचार हैं? क्या आप मैगी पराठा ट्राई करेंगे?