विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 30, 2023

बिजली के तारों पर घूमते दिखे दो विशाल अजगर, जान जोखिम में डाल शख्स ने किया रेस्क्यू

इनमें से एक सांप बिजली के तारों के बीच से गुजर रहा था, जबकि दूसरा पैनल के अंदर आराम कर रहा था.

Read Time: 3 min
बिजली के तारों पर घूमते दिखे दो विशाल अजगर, जान जोखिम में डाल शख्स ने किया रेस्क्यू
बिजली के तारों पर घूमते दिखे दो विशाल अजगर
नई दिल्ली:

भारतीय रॉक अजगरों (Indian rock pythons) के रेस्क्यू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस डरावने वीडियो में एक टीम को दो सांपों को बचाते हुए दिखाया गया है जो एक स्थानीय सबस्टेशन पर बिजली के तारों में घुस गए थे. इनमें से एक सांप बिजली के तारों के बीच से गुजर रहा था, जबकि दूसरा पैनल के अंदर आराम कर रहा था. बचाव दल की त्वरित कार्रवाई की बदौलत दोनों सांपों को सुरक्षित बचा लिया गया.

पशु बचावकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "भारतीय रॉक अजगर का काटना". वीडियो की शुरुआत में एक भारतीय रॉक अजगर को एक सबस्टेशन पर बिजली के तारों पर रेंगते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, लाल सांप को नंगे हाथों से पकड़ने से पहले उसे अपने पास लाने के लिए एक हुक पकड़ने वाले का उपयोग करता है.

इसके बाद अजगर उसकी बांह पर लिपट जाता है. दूसरे आदमी की मदद से, लाल ने उसे सावधानी से एक कपड़े की बोरी के अंदर रख दिया. वीडियो में दूसरे अजगर को बचाते हुए दिखाया गया है जो विद्युत पैनल में घुस गया था. लाल और उनकी टीम ने इसे भी बचाया और पहले वाले बोरे की तरह ही उसी बोरे में रख दिया.

देखें Video:

वीडियो को 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तब से इसे 6.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने ढेरों रिएक्शन शेयर किए हैं.

एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया काम भैया. आपकी और आपके काम की जितनी तारीफ करें, शब्द काम पड़ जायेंगे.” दूसरे ने कहा, "सावधान रहें भैया." तीसरे ने लिखा, “आप महान हैं सर.” चौथे ने शेयर किया, “आप जो काम कर रहे हैं वो करने की हर किसी में हिम्मत नहीं होती. अपना ध्यान रखना." पांचवें ने लिखा, "अपना ख्याल रखें." छठा ने कहा, "असली खतरों के खिलाड़ी."
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close