Giant Python Rescue India: बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान के कुएं में एक विशाल अजगर दिखाई दिया. किसान मोहन चौधरी जब रोज की तरह खेत पर काम करने पहुंचे, तो उन्होंने कुएं में कुछ हिलता-डुलता देखा. ध्यान से देखने पर पता चला कि वह कोई साधारण सांप नहीं, बल्कि करीब 13 फीट लंबा अजगर है. यह नजारा देखकर किसान घबरा गए और तुरंत गांववालों को बुलाया.
वन विभाग को दी सूचना, लेकिन नहीं पहुंची मदद
किसान और ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, ताकि अजगर को सुरक्षित निकाला जा सके. लेकिन देर तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. कुएं में गिरा अजगर धीरे-धीरे थकने लगा और लोगों को डर था कि कहीं वह घायल न हो जाए. ऐसे में ग्रामीणों ने स्थानीय सर्पमित्र नरेंद्र पाटीदार को बुलाने का फैसला किया.
सर्पमित्र ने दिखाई हिम्मत
नरेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे और बिना किसी औजार या सरकारी मदद के देशी जुगाड़ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रस्सियों और डंडों की मदद से उन्होंने कुएं में फंसे अजगर को निकालने का प्रयास किया. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत और जोखिम भरे प्रयासों के बाद उन्होंने 12 से 13 फीट लंबे और लगभग 12 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उनकी यह बहादुरी देखकर गांववाले तालियां बजाने लगे.
ये भी पढ़ें- Samadhan Yojana: बिजली बिल के बकायादारों की समस्या का 'समाधान'! 100% सरचार्ज होगा माफ? जानें पूरी प्रोसेस
अजगर को नहर किनारे छोड़ा
रेस्क्यू के बाद अजगर को गांव की बड़ी नहर के पास प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ा गया. पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा होकर इस रोमांचक दृश्य को देखते रहे. ग्रामीणों ने सर्पमित्र नरेंद्र पाटीदार की साहसिकता और सतर्कता की खूब तारीफ की और कहा कि उनके जैसे लोग ही इंसान और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें- रीवा में सैकड़ों ने थामा भाजपा का कमल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता