विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

इस गणित की पहेली को 10 सेकंड में सुलझा लिया तो कहलाएंगे स्मार्ट, 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

सवाल में, चुनौती में कहा गया है, "अगर 1=1, 2=4, 3=10, और 4=22, तो 5=?"

इस गणित की पहेली को 10 सेकंड में सुलझा लिया तो कहलाएंगे स्मार्ट, 99 प्रतिशत लोग हुए फेल
इस गणित की पहेली को 10 सेकंड में सुलझा लिया तो कहलाएंगे स्मार्ट
नई दिल्ली:

गणित की पहेलियां कभी-कभी हमें उत्तर की तलाश में घंटों तक बिजी रख सकती हैं. लोग विभिन्न तरकीबों, सूत्रों आदि का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन फिर भी समाधान तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण लगता है. अब गणित से जुड़ा एक ऐसा ही ब्रेन टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह सवाल इंस्टाग्राम पर @mathequiz हैंडल से शेयर किया गया था. यह पेज अक्सर विभिन्न प्रकार के ब्रेन टीज़र (Brain Teaser) शेयर करता है जो किसी शख्स को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर सकते हैं.

उनके द्वारा शेयर किए गए नए सवाल में, चुनौती में कहा गया है, "अगर 1=1, 2=4, 3=10, और 4=22, तो 5=?"

इस पोस्ट को 20 सितंबर को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे कई बार लाइक किया जा चुका है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने यह भी शेयर किया कि "46" इसका सही समाधान है. कुछ अन्य लोगों ने उत्तर "42" लिखा.

आप क्या सोचते हैं समाधान क्या है? क्या आप इसे हल करने में सक्षम थे?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close